रीवा। शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध परिवहन में लिप्त 13 वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की गई है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सागर ने इस संबंध में बताया कि कलेक्टर मनोज पुष्प ने 13 वाहनों के राजसात के आदेश दिए हैं। इन वाहनों में दो बुलेरो जीप, तीन मारूति 800 कार, दो इंडिगो कार, एक मारूति अल्टोकार, एक मारूति सुजुकी कार, एक पार्सल गाड़ी छोटा हाथी, एक पिकप वैन, एक डस्टर कार तथा एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। इन्हें राजसात करने के बाद इनकी नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। नीलामी के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नीलामी में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से आवेदन पत्र ले सकते हैं। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे तक भरे हुए आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। वाहनों की नीलामी की कार्यवाही 20 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर एक बजे से होगी। इस संबंध में अन्य जानकारियां सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
०००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now