सतना। किशोरी को फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाने के बाद युवक उसे भगा ले गया और उसे अपने साथ पत्नी की तरह रीवा देवतालाब में रखने लगा। दोनो पति-पत्नी की तरह रहते थे और किसी को शक भी नहीं होने दिया। ढ़ाई माह पूर्व घर भागी किशोरी को पुलिस तलाश कर रही थी और रविवार को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक मैहर थाना इलाके से ढाई माह पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने तलाश लिया है। किशोरी को रीवा के देवतालाब से दस्तयाब पर उसके परिजन के हवाले कर दिया वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई को किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9वीं कक्षा में पढऩे वाली उसकी चौदह वर्ष की बेटी 27 जून की शाम करीब पांच बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई है। सायबर सेल से की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पता कर लिया। दो दिन पहले पुलिस रीवा के देवतालाब में दबिश देकर अपह्रत किशोरी को दस्तयाब कर लिया था। आरोपी अमर वर्मा उर्फ अमर साकेत 22 वर्ष पिता रामसिया निवासी कंचन टोला थाना मऊगंज को भी पकड़कर सतना लाया गया। पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि अमर से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। जून में अमर अपने साथ भगा ले गया और पत्नी के रुप मे रखते हुए शारीरिक संबंध बनाया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376(3)आइपीसी व पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर रविवार को गिरफ्तार किया गया।
ठीक ऐसा ही एक और मामला नगौद में
बता दें कि ठीक इसी प्रकार का ऐसा ही एक मामला शनिवार को नागौद थाना पुलिस में भी सामने आया थ। यहां भी इसी तरह के मामले का खुलासा कर छतरपुर से आरोपी को पकड़ा था। युवक ने नाबालिग से शादी कर दुल्हन के रूप में घर पर ढाई माह से रखे हुए था। पुलिस ने मामले में युवक की मां को भी आरोपी बनाकर जेल भेजा था। बता दें कि शोसल मीडिया में हो रहे प्यार और उसके बाद भागना और कम उम्र में ही शादी और शारीरिक संबंध बनाने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
०००००००००००