रीवा। शोसल मीडिया में होने वाली दोस्ती अब मुसीबत का कारण बन रही है। रीवा में एक युवती को फेसबुक की दोस्ती में बड़ा धोखा मिला है। फेसबुक में दोस्ती कर युवक ने पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये, इतना ही नही युवती का वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल भी किया। मंदिर में युवक ने दिखावे के लिए युवती से शादी भी की। युवती ने महिला थाने में शिकायत कर बताया है कि वह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। 2 वर्ष पूर्व सीधी के रहने वाले दीपक कुमार शुक्ला से उसका परिचय फेसबुक में हुआ था। जिसके बाद उनकी बातचीत होने लगी और युवक ने शादी का वादा किया, वह घर भी आने-जाने लगा, मा-बाप से मिलता रहा। बताया कि बीते 9 फरवरी 2022 को युवक ने उसकी मांग तक रानी तालाब मंदिर में भर डाली व शादी कर ली। मांग भरने के बाद से ही वह शारीरिक सम्बन्ध के लिए दबाव बनाने लगा और बनाये भी। लगातार वह पति की तरह शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। फिर वह अचानक से गायब हो गया। युवक ने युवती को फोन कर उसकी अश्लीन वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बदले पैसे और जेवर की मांग की, युवती ने बताया कि उसने दिया भी। उसकी मांग बढ़ती गई लेकिन जब वह देने में अशमर्थ हो गई तो युवक ने वायरल कर दी। मामले की शिकायत दर्ज कर महिला थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now