जबलपुर। जिले के गोरखपुर थाना में पदस्थ रही टीआई अर्चना नागर इन दिनों बड़ी सुर्खियों में हैं। महिला टीआई के चर्चे जिले सहित प्रदेश व अन्य राज्यों में भी हो रहे है। हालांकि इनके चर्चाओं की वजह कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, इन पर हुई कार्यवाही को लेकर चर्चाएं हो रही है। इनके द्वारा जहां कार्यवाहियों को गलत बताते हुए हाईकोर्ट ी शरण ली गई है वहीं इन पर हुई कार्यवाही के बाद जबलपुर में खुशियां मनाने की बात भी सामने आ रही है। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई इसका विरोध भी कर रहा है। बात कुछ भी हो शोसल मीडिया इन दिनों इनकी चर्चाओं से भरा हुआ है और चारो तरफ इनकी ही चर्चाएं हो रही है। हालांकि इनक विवादों में रहने की बात कोई नई नहीं है, इसके पहले भी इनसे जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के गोरखपुर थाना में पदस्थ रही टीआई अर्चना नागर पर लगे गंभीर आरोपो के बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था, जिसके बाद जांच में कुछ तथ्य सामने आने की बात कहते हुए उन्हें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने निलंबित भी कर दिया। यह कार्यवाही महिला टीआई के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अनुशासनहीनता और अनियमितता की शिकायतों के बाद की गई थी। गोरखपुर टीआई रहते हुए नागर पर यह आरोप हैं कि सेवानिवृत्त हो चुके एक अधिकारी के इशारे पर उनके द्वारा काम किया गया,छोटी लाइन पर हुई फायरिंग में युवक के घायल होने पर विजय यादव को आरोपी बना दिया जबकि यामने आया कि फायर छोटू चौबे गैंग द्वारा किया गया था। जानकारी एसपी को होने पर उन्होंने मामले की जांच कराई, उनके ही स्टाफ से रिश्वत मांगने के आरोप अर्चना नागर पर लगे और इस संबंध में बनाया गया वीडियो भी एसपी तक पहुंचा, वहीं सीएसपी गोरखपुर रहे अलोक शर्मा और एएसपी सिटी रहे रोहित काशवानी से विवाद सामने आया था जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था।
बांटी जा रही मिठाई, कोर्ट में चैलेंज
जानकारी के मुताबिक टीआई के निलंबन को लेकर गोरखपुर क्षेत्र में ही अलग-अलग संगठनों ने अलग-अलग तरीके से विरोध व खुशी जाहिर की है, कुछ संगठन टीआई नागर के समर्थन में पहुंचे तो कुछ ने पहुंच कर मिठाई भी बांटी है। दो पक्ष अलग-अलग तरह से खुशी व दुख जाहिर कर रहे हैं। वहीं अर्चना नागर ने लाइन अटैच के आदेश को कोर्ट में चैलेंज किया है, स्टे की मांग की है, उन्होंने कहा है कि उन पर कोर्ट केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है और कैरियर समाप्त होने की धमकी दी जा रही है। सूत्रों की माने तो अर्चना नागर का स्वास्थ्य भी इन कार्यवाहियों के बाद खराब हो गया है।