रीवा। ठंड का समय आ गया है, ऐसे में इंसान की सबसे बड़ी जरूरत गरम कपड़े है। मध्यम वर्ग तक के लोंग तो जरूरत के हिसाब से व्यवस्थाएं बना लेते है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी गरीब ेंपरिवारों को झेलनी पड़ रही है। बता दे कि इन गरीब परिवारों के लिए ब्रम्हाकुमारी संस्था द्वारा रविवार को एक नई सौगात दी गई। संस्था द्वारा गरीब बच्चों सहित जरूरत मंदो को अवश्यकता अनुसार गरम कपड़े व जरूरत की सामग्री दी गई। बता दे कि निराला नगर में ठंड के कपड़े और स्टेशनरी का सामान बच्चों को वितरित किया गया, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा की ओर से निराला नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम फिल्मी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला स्मृति शेष दिवंगत मुंबई के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में स्लम एरिया कच्ची बस्ती के गरीब बच्चों को ठंड के कपड़े, स्टेशनरी का सामान, स्कूल के बैग और पेन कॉपी, रबड़ उनको नाश्ते का नमकीन, मिठाई आदि का वितरण इत्यादि का कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में रीवा कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएलमिश्रा, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन हाजी अब्दुल कलीम खान, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल, ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन जी, बीके प्रकाश द्विवेदी, सरदार पटेल संस्थान के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, सरदार पटेल छात्रावास के प्रबंधक सिद्धेश्वर सिंह, कल्पना कल्याण समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ठंड के कपड़े जर्सी स्वेटर तथा स्कूली बस्ते, बैग, स्टेशनरी के सामान पेन,कॉपी, पेंसिल, रबड़ और मिष्ठान का वितरण किया गया और बच्चों ने बहुत-बहुत खुशियों के साथ इसको ग्रहण किया और दुआएं दी।्र