READ ALSO-Rewa: आप भी हैं बाघेश्वर धाम के भक्त तो जान ले हो रही है यह बड़ी ठगी…
रीवा। विकास कार्य तो नहीं और न ही जनता के किसी मुद्दे में रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा चर्चा में रहें न रहें लेकिन अपने बयानों को लेकर वह जरूर चर्चा में रहते हैं, एक बार फिर रीवा सांसद का एक बयान शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है
READ ALSO-Big Breaking: रीवा में 170 कर्मचारियों को एक साथ सेवा से पृथक करने का नोटिस…
जहां एक ओर प्रदेश सरकार नशामुक्ति के लिए बड़े प्रयास कर रही है रीवा में भी इसके तहत कार्यवाही की जा रही है इससे लोगो में खौफ भी है लेकिन इसी बीच रीवा सांसद का एक बयान शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है
जिसमें वह कह रहे हैं कि हमें पानी का संरक्षण करना है, बघेली में ही बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे गुटखा खई, चाहे दारू पी, चाहे थिनर सूंघी,चाहे सुलेसन सूंघी, चाहे आयोडेक्स खई हमी कौनऔ मतलब नहीं आए, चाहित त है कि या सब न होए लेकिन अपना पनचे मानब न जानित है।
READ ALSO-रीवा में इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगी यह महिला अधिकारी, जानिए इनके बारे में…
बता दें कि इस बयान का वीडियो जमकर शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है और लगातार इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि विंध्य वाणी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कितना सही व गलत है और इन बातों को बोलने के पीछे सांसद जर्नादन मिश्रा का क्या उद्देश्य था, यह खबर इस वीडियो को लेकर चल रही चर्चाओं पर आधारित है।
००००००००००