नई दिल्ली। पाकिस्तान और तालिबान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व की खबरों में हम आपको पाकिस्तान और तालिबान के बीच की खबरे दे चुके है। हाल ही में इनके बीच विवाद और बढ़ गया है। यह विवाद इतना बढ़ा हैकि दोनो देशों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। संचार सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने इस लड़ाई में पाकिस्तान के 7 सैनिकों को ढेर कर दिया है। दरअशल इस झगड़े की शुरुआत दुरंद लाइन से हुई है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लगी सीमा है। पाकिस्तान इस सीमा पर फेंसिंग का काम कर रहा था तब तालिबान के लड़कों ने इस काम को रोक दिया था जिसका पाकिस्तान को अपमान लगा और पाकिस्तान ने चाइना की दी हुई ड्रोन मिसाइल से तालिबान के टॉप कमांडर के ऊपर ड्रोन स्ट्राइक की हालांकि यह पूरी तरह से फेल हो गई। वही अब खबर यह आ रही है कि पाकिस्तान तालिबान जो कि अफगानिस्तान तालिबान की ही एक शाखा है उसने पाकिस्तान के 7 सैनिक मार दिए है, हालांकि पाकिस्तान 4 सैनिकों के मरने की बात कर रहा और कुछ घायल होने की बात कही जा रही। बता दें कि पाकिस्तान तालिबान ने पाकिस्तान के अब तक 60 से अधिक सैनिकों को मारा है। वह पाकिस्तान में भी सरिया कानून लागू करना चाहते हैं। लेकिन इसी बीच भारत ने तमाम झगड़ो को किनारे करते हुए अफगानिस्तान की जनता के लिए खाने-पीने का सामान भेजा है। भारत ने पहले मेडिकल इक्विपमेंट भेजे फिर अनाज भेजा और अब भारत अफगानिस्तान में फ्री में वैक्सीन भेजने जा रहा है। इस बात की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है, कहा जा रहा है कि भले ही पाकिस्तान इसे खेल का नाम देता है लेकिन भारत अफगानिस्तान के दिल मे बसता है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now