रीवा। कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, रविवार को आए मरीजों के बाद अब एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर कोरोना बंब फूटा है। एक साथ तीन नए पॉजिटिव मिले है। जानकारी के मुताबिक रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हड्डी के डाक्टर व उनके परिवार जनों से जुड़े 12 लोगो के सेंपल लिए गए थे। इन सेंपल में एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मिला पॉजिटिव भी हड्डी का डाक्टर बताया गया है। इसके अलावा एक मरीज जो कोरोना पॉजिटिव मिला है वह सूडान देश से वापस लौटा है। जिसकी जांच की गई तो उसका सेम्पल पॉजिटिव मिला। इसके अलावा एक और छात्र पोसीटिव मिला है जो गोवा से दोस्तो के साथ पार्टी कर वापस लौटा और जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला। इन तीनो मरीजो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बताया गया कि इन तीनो मरीजो को कोरोना के दोनों टीके लगे हुए हैं और वह स्वस्थ्य भी हैं। बता दें कि इन केसों के साथ 9 एक्टिव केस जिले में हो गए है। वही बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव मिले चाकघाट के फौजी की रिपीट जांच में निगेटिव आने पर उसे छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार से मिले कोरोना पॉजिटिवों के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। तरह-तरह की चर्चाएं इसको लेकर हो रही है, इस प्रकार के केसों को लेकर कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे कोरोना के मामले फिर बढऩे लगे है। हालांकि लोगो को अब विशेष तौर पर सावधानी रखनी चाहिए।वहीं बाहर की यात्रा कम से कम करने का प्रयास करे क्योंकि अब मिले मरीज बाहर से यात्रा कर ही वापस लौटे है। बहुत ही आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले। मास्क का उपयोग अवश्य करे और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now