सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी/रीवा.एसपी लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर लगातार भ्रस्टाचारी अफसरो के खिलाफ कारवाही कि जा रही हैं. मंगलवार को एक रिश्वतखोर अफसर को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार की रिश्वत लेने रंगे हाथ पकड़ा है. जिसकी डिटेल्स इस प्रकार हैं.
ट्रेप दिनाक- 27/09/2022
नाम आवेदक- हल्के सोनी
पता- निवासी सीधी
व्यवसाय/ विभाग- ठेकेदार
आरोपी – डीके सिंह कार्यपालक अभियंता ( E .E.) लोक निर्माण विभाग सीधी जिला सीधी
ट्रेप दिनांक – 27.09.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 50,000
घटना स्थल – लोक निर्माण विभाग का कार्यालय जिला सीधी
कार्य का विवरण- बिल पास करने के एवज मे 8 माह से था 20 लाख का बिल पेंडिंग 10 हजार रुपए लिए थे 3 दिन पहले, सड़क, बाउंड्री और नाली का ठेकेदार ने कराया था निर्माण.
ट्रेपकर्ता अधिकारी- जिया उल हक निरीक्षक
ट्रेप दल के सदस्य- निरिक्षक जिया उल हक, प्रधान आरक्षक सुरेश, मुकेश आरक्षक मनोज मिश्रा, विजय, शैलेंद्र लवलेश, सुजीत, प्रेम सिंह पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम,