सतना। जिले के मैहर तहसील के तिलौरा गांव में युवक-युवती फांसी के फंदे पर सुबह लटके मिले। मामले की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण सुबह शौच नित्य-क्रिया के लिए खेत पर गए तब वहां पर युवक-युवती फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिए। जिससे संपूर्ण गांव में हो-हल्ला होने के कारण भारी संख्या में ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे। यह हत्या है या खुदकुशी या साजिश जिसका खुलासा नहीं हो सका। ग्रामीणों की सूचना पर नादन पुलिस थाना देहात मौके पर पहुंची और शव को कस्टडी में लिया और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मौत का कारण क्या है पुलिस पकी तहकीकात में ही सामने आएगा। बताया गया कि मृतक युवक ढीमर बर्मन है, वही युवती कोल आदिवासी समाज की बताई जा रही हैं। फांसी का वारदात स्थल मैहर सीमेंट अल्ट्राटेक -तिलोरा माइंस तिलोरा गांव देवी मंदिर (मढिया) बताया गया है।