रीवा। रविवार की दोपहर पुलिस लाइन क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक प्रधान आरक्षक के फांसी के फंदे में झूलने का मामला प्रकाश में आया। शासकीय आवास में एक प्रधान आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड कर ली गई। स्थानीय लोंगो ने जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची अमाहिया पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। सूत्रों की माने तो एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे सुसाइड का कारण भी प्रधान आरक्षक ने लिखा है। एफएसएल टीम को भी मौके पर भेजा गया। जहां फॉरेंसिक यूनिट ने भौतिक साक्ष्य जुटाए है। जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला पुलिस लाइन में पदस्थ परदेशी लाल साकेत (60) बताया गया है। वह शासकीय आवास में खिड़की के बाहर छज्जा में लगे बांस में रस्सी का फंदा बांधकर झूल गया।पुलिस टीम को शासकीय आवास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि बीमारी से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मेरी आत्महत्या के पीछे किसी का कोई कसूर नहीं है।वह बीमारी से मजबूर हो गया था, इसलिए आत्महत्या की है। वहीं, परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि वह बीमारी से परेशान थे और एक साल पहले परदेशी लाल का एएसआई के रूप में प्रमोशन हो गया था। इसी बीच सड़क हादसे का शिकार हो गए और प्रमोशन नही ले सके और प्रधान आरक्षक के रूप में ही सेवा देते रहे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now