रीवा। मार्तण्ड सिंह जुदेव चिडिय़ाघर में मरने वाले वन्यजीवों की संख्या अधिक है लेकिन जानकारी छुपाई गई। इसकी पोल विधानसभा में मांगी गई जानकारी से खुल गई। रामपुर बघेलान विधायक को पहले 21 वन्यजीवों के मरने की ही जानकारी दी गई थी। इस मर्तबा पीएम रिपोर्ट के साथ रिकार्ड मांगा तो पोल खुल गई। मरने वाले वन्यजीवों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। कुल मिलाकर वन्यजीवों के मौत के आंकड़ों पर पर्दा डाला जा रहा था।
ज्ञात हो कि मुकुंदपुर में मार्तण्ड सिंह जुदेव चिडिय़ाघर और व्हाइट टाइगर सफारी तैयार की गई है। यहां कई राज्यों से वन्यजीव लाए गए हैं लेकिन इन्हें बचाने में यहां का प्रबंधन कामयाब नहीं रहा। डॉक्टर और प्रबंधन की लापरवाही से कई शेर, सफेद बाघ और शाकाहारी वन्यजीवों की जान चली गई। लापरवाही पर शुरू से ही विभाग पर्दा डालता रहा लेकिन हद तो यह है कि विधानसभा में मांगी गई जानकारी पर भी गलत रिपोर्टिंग की गई। वर्ष 2021 में रामपुर बघेलान विधायक ने मार्तण्ड सिंह जुदेव चिडिय़ाघर में मरने वाले वन्यजीवों की जानकारी मांगी थी। तक विभाग ने 21 मृत वन्यजीवों की जानकारी तलब की थी। अब जब इस मर्तबा विधायक विक्रम सिंह ने पीएम रिपोर्ट के साथ रिकार्ड मांगे तो विभाग के कारनामों की पोल खुल गई। सभी वन्यजीवों की जानकारी देनी पड़ गई। इसमें कई मौत के आंकड़े छुपाए गए थे। उन्हें भी शामिल करना पड़ा। यह आंकड़ा अब 28 तक पहुंच गया है। हद तो यह है कि भेजी गई जानकारी में मार्च 21 के बाद सिर्फ दो वन्यजीवेां की ही मौत इस मर्तबा बताई गई है। इससे यह साफ जाहिर है कि पिछली मर्तबा भेजी गई जानकारी में 5 वन्यजीवों की जानकारी नहीं दी गई थी।
क्या मांगी गई थी जानकारी…
अतारांकित प्रश्न क्रमांक 2188 के तहत विधायक विक्रम सिंहने वन मंत्री से जानकारी मांगी थी कि सतना जिला स्थित मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी में प्रश्न दिनांक तक कितने जानवर मौजूद हैं। मौजूद जानवरों में कितनों की मृत्यु हुई है। इसके क्या कारण थे? (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार प्रश्न दिनांक तक सभी मृत जानवरों की पोस्टमार्टम की प्रति उपलब्ध कराएं। इसके बाद सारी जानकारी पीएम रिपोर्ट के साथ भेजी गई।
वर्ष 2021 मार्च में सिर्फ 21 की भेजी गई थी जानकारी
वन्यप्राणी मृत्यु दिनांक
सफेद बाघ राधा 6 दिसंबर 2016
तेंदुआ पूनम 10 फरवरी 2019
बंगाल टाइगर दुर्गा 22 अप्रैल 2020
सफेद बाघ गोपी 23 दिसंबर 2020
बंगाल टाइगर नकुल 31 दिसंबर 2020
हिरण, मादा 10 अप्रैल 2016
हिरण, मादा 10 अप्रैल 2016
हिरण, मादा 14 फरवरी 2017
सांभर, मादा 25 मार्च 2018
सांभर, मादा 02 मई 2018
बार्किंग डीयर, मादा 16 मई 2018
बार्किंग डीयर, मादा 19 मई 2018
बार्किंग डीयर, नर 29 मई 2018
बार्किंग डीयर, नर 05 जून 2018
थामिन डीयर, मादा 26 जनवरी 2020
स्वेम्प डीयर, मादा 12 मार्च 2020
थामिन डीयर, मादा 17 मार्च 2020
बार्किंग डीयर, नर 21 मार्च 2020
हॉग डीयर, नर 20 अप्रैल 2020
हॉग डीयर, मादा 17 जुलाई 2020
काला हिरण, मादा 24 अक्टूबर 2020
2022 विधानसभा में दी गई जानकारी 28 मृत वन्यजीवों की जानकारी भेजी
वन्यप्राणी मृत्यु दिनांक
हिरण, मादा 10 अप्रैल 2016
हिरण, मादा 20 अप्रैल 2016
सफेद बाघ राधा 6 दिसंबर 2016
हिरण, मादा 14 फरवरी 2017
सांभर, मादा 25 मार्च 2018
सांभर, मादा 02 मई 2018
बार्किंग डीयर, मादा 16 मई 2018
बार्किंग डीयर, मादा 19 मई 2018
बार्किंग डीयर, नर 29 मई 2018
बार्किंग डीयर, नर 05 जून 2018
तेंदुआ पूनम 10 फरवरी 2019
लॉयन फीमेल 12 अक्टूबर 2019
लॉयन मेल 25 अक्टूबर 2019
थामिन डीयर, मादा 26 जनवरी 2020
स्वेम्प डीयर, मादा 12 मार्च 2020
थामिन डीयर, मादा 17 मार्च 2020
बार्किंग डीयर, नर 21 मार्च 2020
हॉग डीयर, नर 20 अप्रैल 2020
बंगाल टाइगर दुर्गा 22 अप्रैल 2020
लॉयन 19 जून 2020
हॉग डीयर, मादा 17 जुलाई 2020
लॉयन 2 अक्टूबर 2020
काला हिरण, मादा 24 अक्टूबर 2020
लायन 2 नवंबर 2020
व्हाइट टाइगर गोपी 23 दिसंबर 2020
बंगाल टाइगर नकुल 31 दिसंबर 2020
ब्लैक बग 27 जुलाई 2021
चिंकारा 7 अगस्त 2021
०००००००००००