आठों युवक- युवती के खिलाफ पुलिस ने देह व्यापार का केस दर्ज किया है इसके आलावा पुलिस द्वारा प्रिंस होटल संचालक अनिल साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रिंस के अलावा मकरोनिया क्षेत्र के अन्य होटलो की भी सर्चिंग की है।
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि पिछले कुछ समय से मकरोनिया क्षेत्र के कुछ होटलों में लगातार देह व्यापार चलने की सूचनाएं मिल रही थीं. महिला थाना प्रभारी रीता सिंह के साथ तीन होटल में रेड मारकर जाँच की गई.
दोपहर करीब 12 बजे से पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान प्रिंस होटल के 4 कमरों में 8 युवक- युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस जब होटल में घुसी तो कमरों के दरवाजे अंदर से बंद थे। एक कमरे का दरवाजा अंदर मौजूद युवक खोल नहीं रहा था। पुलिस ने जब सख्त लहजे में हिदायत दी तो युवक ने दरवाजा खोला।
READ ALSO-Rewa: मेडिकल कॉलेज में निकली वैकेंसी, इन पदो पर होंगी भर्तियां, जल्दी करें आवेदन…
आठों युवक-युवतियों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की गई। इसके बाद इनके खिलाफ देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने होटल संचालक अनिल साहू को भी गिरफ्तार किया है।
READ ALSO-एसपी ने बदले कई थाने के प्रभारी, जारी हुई स्थानांतरण सूची…
जिसके खिलाफ देर शाम तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई चलती रही। थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि प्रिंस होटल के बाद टीम ने सागर-छतरपुर रोड पर स्थित पंचवटी होटल और आयरन होटल में जांच की, हालांकि यहां से आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला।
READ ALSO–बिगड़े बोल: भाजपा के नेता अपने बेटियों की शादी मुसलमान से करते हैं, उन्हें अपना दमाद बनाते हैं!…
दोनों होटल संचालक को अनैतिक गतिविधियां संचालित न करने के निर्देश दिए गए। पुलिस की सर्चिंग दोपहर करीब 2 बजे तक चलती रही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी होटल में आगे भी इस तरह की जांच व छापामार कार्रवाई होती रहेगी।