सीधी.जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में बीती रात अराजक तत्वों ने हनुमान जी की तीन मूर्तियों को चुराकर खंडित कर दिया। ग्रामीणों को जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों का कहना था कि इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार गेदुरहबा तालाब से लेकर घोघरा देवी मंदिर के बीच में हनुमान जी की तीन मूर्तियां स्थापित थी। दो मूर्तियां पीपल के पेड़ के नीचे तो एक मूर्ति मंदिर में रखी हुई थी।
पीपल के पेड़ के नीचे रखी गई हनुमान जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया। वहीं डीकेएस स्कूल के बगल में मूर्ति को चुरा ले गए। घोघरा देवी मंदिर के गेट के पास मूर्ति को चुराने का प्रयास किया। वह मूर्ति में वजन होने की वजह से नहीं चुरा पाए जिससे मूर्ति को पास में ही फेंक गए। जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार ने सुबह पहले थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा को फोन से घटना के संबंध में जानकारी दी।
अमिलिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वहीं जानकारी लगते ही चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम और सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद्र बागरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि अराजक तत्वों ने हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाया है। हमारे आराध्य हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर चोरी किया है। पुलिस उन्हें जल्द से जल्द पकड़े और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें।
सोन नदी में किया प्रवाहित
खंडित हनुमान जी की प्रतिमा को अमिलिया पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों और भक्तों ने लाल कपड़े में लपेटकर सोन नदी में प्रवाहित कर दिया है। इस दौरान पहाड़ी जनपद सदस्य रवि सिंह परिहार भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले बासुकीनाथ से हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर स्थापित किया था। अराजक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया है। इससे आस्था को काफी चोट पहुंची है।
क्या कहते हैं एसडीओपी
विवेक कुमार गौतम एसडीओपी चुरहट ने कहा कि अराजक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया है और चोरी कर अपनी घृणित मानसिकता दिखाई है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे। उन्हें जल्द ही ढूंढ कर गिरफ्तार किया जाएगा।