सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी। जिला पुलिस बल सीएम हेल्पलाइन में पूरी तरह फिसड्डी है। आलम यह है कि जिले की पुलिस को प्रदेश भर में सीएम हेल्पलाइन के निरकरणो में 23वां स्थान मिला है। जोकि संभाग की बात करें तो सबसे पीछे है। वही रीवा संभाग की बात करें तो टॉप पर सतना पुलिस है। अन्य दो जिले भी टॉप 10 में हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की ग्रेडिंग जारी की गई है। इस माह की ग्रेडिंग टॉप 10 में रीवा संभाग के 3 जिले है। वही एक जिला टॉप 20 से भी बाहर है।
शिकायतों के निराकरण में सतना पुलिस ने बाजी मारी है। वह प्रदेश में पहला स्थान अर्जित करके अपने काम को साबित किया है। फरवरी माह के लिए जारी की गई प्रदेश के जिलों की ग्रेडिंग में सतना पुलिस को टॉप one का दर्जा मिला है। जानकारी के मुताबिक सतना पुलिस ने 866 शिकायतों का 90.02 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ समाधान कर ए ग्रेड हासिल किया है। वही दूसरे स्थान पर प्रदेश के छिंदवाड़ा पुलिस है। जबकि तीसरे स्थान पर कटनी एवं चौथें स्थान पर सिंगरौली पुलिस का है। तो वही संभागीय मुख्यालय रीवा 7वें और सीधी को 23वां स्थान मिला है। बता दें कि संभाग में सतना जिले व सिंगरौली ने अच्छा समाधान कर जनता को राहत दी है।
Attachments area