भोपाल/रीवा। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अजय मिश्रा बाबा शनिवार को राजधानी भोपाल प्रवास पर पहुंचे, उनके द्वारा सबसे पहले पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान महापौर के साथ मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी उपस्थि रहे, महापौर अजय मिश्रा बाबा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र शर्मा के साथ करीब आधा-पौन घंटे तक पूर्व सीएम कमलनाथ ने चर्चा की और रीव शहर के विकास कार्यो को लेकर योजना तैयार की गई, उन्होंने वचन पत्र में दिए गए वचनो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा और कहा कि उन्हें विश्वास है कि महापौर अजय मिश्रा बाबा जनता के फैसले पर खरे उतरेंगे और रीवा की जनता से किसी प्रकार की कोई शिकायत विकास कार्यो को लेकर उन तक नहीं पहुंचेगी। रीवा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सभी एक जुट होकर विधानसभा 2023 की तैयारी में जुटे और इस वर्ष कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत के साथ बन रही है, रीवा में विकास कार्यो की कमी नहीं होने दी जाएगी। महापौर के साथ कांग्रेस नेता सत्यनारयण चतुर्वेदी,एमआईसी सदस्य ऋषिकेस त्रिपाठी(स्वतंत्र), पूर्व पार्षद रामप्रकाश तिवारी, अशोक पटेल झब्बू, कांग्रेस नेता अमित चतुर्वेदी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।