रीवा। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें सत्र के दसवें दिवस दो रोमांचक मुकाबले आनंद नगर बोदाबाग के मैदान में हुए। मीडिया प्रभारी संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पहला मुकाबला सुबह 10.30 बजे से दीनदयाल मंडल और डॉक्टर डी 11 के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय दीनदयाल मंडल ने लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डॉक्टर डी 11 ने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर बनाया। दीनदयाल मंडल ने 116 रनो के लक्ष्य का पीछा मात्र 13.1 ओवर में ही कर लिया, पांच विकेट से मैच में जीत हाशिल की। मैन ऑफ दि मैच राहुल को दिया गया उनके द्वारा 18 गेंदों में 41 रानो की पारी। दूसरा मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से जय माँ कालिका बहुरीबांध और जेमनी क्लब के बीच खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमनी क्लब 15 ओवर में 169/5 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय माँ कालिका बहुरीबांध 155 रनो में ऑल आउट हो गई। जेमनी क्लब 14 रनो से मैच जीत लिया है। मैन ऑफ दि मैच जायद खान को दिया गया उनके द्वारा 26 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। मैच के अंपायर अफज़ल खान और अतुल सिंह और मैच के स्कोरर कुलदीप पांडेय और आकाश मिश्र व्यवस्था का कार्यभार स्वादीप पांडे के द्वारा देखा जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजक और संयोजक अखिलेश शुक्ल और सुतीक्षण समदरिया ने सभी खेल प्रेमियों से मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करने की की अपील की है।
०००००००००००००००००००
०००००००००००००००००००