रीवा। भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार द्वारा जिले के उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पीके स्कूल को सी एम राइज स्कूल में परिवर्तित करने के विरोध में रीवा की बेटियों ने अपने भविष्य व गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवार के आर्थिक बोझ से बचाने विरोध दर्ज कराते हुए रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का पीके स्कूल के सामने पुतला फूंका। इस दौरान बेटियों के साथ एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि सुमित सिंह व टीआरएस कॉलेज अध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित छात्र छात्राओं ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि जिले के बेटियों के लिए रीवा शहर में मात्र तीन ही कन्या विद्यालय हैं जिनमें सबसे अच्छी विद्यालय पीके स्कूल थी जहां गरीब व मध्यम वर्ग की बेटियों को स्कूली शिक्षा प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर मिल रहा था लेकिन विधायक राजेंद्र शुक्ला ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीएम राइज स्कूल के रूप में परिवर्तित करा दिया जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के बेटियों को आगे पढ़ने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा
उनका कहना था कि यदि विधायक जी को रीवा के बेटियों और बेटों के भविष्य की चिंता है तो उन्हें रीवा शहर में और कई शासकीय विद्यालय ऐसे हैं जो आज अव्यवस्थाओं के कारण गिरने की स्थिति में खड़े हैं उन विद्यालयों को जीर्णोद्धार कराकर सुव्यवस्थित करना चाहिए था लेकिन विधायक ने ऐसा नहीं किया। आज शहर में गवर्मेंट नंबर 1 व 2 को सीएम राइस स्कूल बनाने की आवश्यकता थी जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब व मध्यम वर्ग के बेटे बेटियों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके लेकिन विधायक ने कन्या पीके स्कूल को सीएम राइस स्कूल बनाकर जिले के गरीब बेटियों को शिक्षा से वंचित करने का कुचक्र किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यदि बेटियों की मांग पर विचार करते हुए पीके स्कूल को सीएम राइज स्कूल से मुक्त नहीं करते तो आगे और उग्र आंदोलन जिले के गरीब व मध्यम वर्ग बेटियों के भविष्य के लिए किया जाएगा। इस दौरान वैशाली मिश्रा, शिवानी वैष्णवी गुप्ता,सत्या परिहार, करीना खान, पारुल सिंह , शिल्पी शुक्ला,तनु अग्रहरी, निकिता शर्मा, प्राची त्रिपाठी, दिव्या सिंह, सिखा तिवारी, आयुषी सिंह, अस्था सिंह परिहार, विनीता कुशवाहा, प्रिंसी पांडे, प्राची तिवारी, सौम्या सिंह मौजूद रही।