रीवा। जिले में को ऐसे लोंग है जो सत्ताधारी नेताओ के नाम पर अपनी राजनैतिक पकड़ का धौश दिखाकर जनता को गुमराह कड़ते हैं और मोती कमाई कर रहे हैं। बीच में एक विधायक के करीबी मास्टर साहब इस मामले को लेके खूब चर्चा में थे कि अब एक नया मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक युवक ने पूर्व मंत्री व रीवा विधायक का खुद को निज सचिव बताकर एक गरीब परिवार से 25 हजार की ठगी कर ली। जानकारी के मुताबिक त्योंथर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 के रहने वाले मुन्नालाल चर्मकार के भतीजे की मौत गत मार्च 2022 में हो गई थी। जिसके बाद मुन्नालाल द्वारा नगर पंचायत में संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि के लिए आवेदन किया था।
जब मुन्नालाल से बाबू ने बताया कि यहां मोबाइल और आधार नंबर संबल कार्ड में नही जुड़ा है जिससे परेशानी आएगी। मुन्नालाल परेशान था कि उसे उसके रिश्तेदार तीरथ नाम के युवक ने बताया कि उसके पास एक व्यक्ति है जो यह काम करा सकता है। मुन्नालाल से युवक ने अपने फोन से उस व्यक्ति से बात कराई। जिसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि आपका काम हो जाएगा और खुद को पूर्व मंत्री व रीवा विधायक का निज सचिव बताया। जिसके बाद वह मुन्नालाल से संपर्क कृत्त रहा और एक दिन फोन कर बोला कि मुन्नालाल तुम्हरा काम हो गया है दो किश्त में इस सप्ताह व अंगले सप्ताह तुम्हरा पैसा आ जायेगा। 4-4 लाख दो बार मे टोटल 8 लाख रुपये लगयेंगे। इज़के बदले तुमको 20 हजार रुपये देने होंगे।
मुन्नलाल ने रुपये की व्यवस्था करने की बात कही और व्यवस्था कर सूचना दी तो उसने नईगढ़ी मोड़ पर बुलाया और कहा कि फोर व्हीलर खड़ी होगी। जब मुन्नालाल पहुंचा तो वहां फोर व्हीलर नही थी एक व्यक्ति आया बाइक से रुककर रपयो की मांग की जैसे ही मुन्नलाल ने जेब से रुपये निकाले तो वह 25 हजार रुपये लेके फरार हो गया। मुन्नलाल तत्काल गढ़ थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी, गढ़ पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पूंछतांछ की जा रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि आरोपी ने ठगी के लिए पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निज सचिव होने की बात कही थी, सच्चाई पुलिस जांच में ही सामने आएगी। फिलहाल पकड़े गए आरोपी का नाम सामने नही आया है