रीवा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर है रीवा के मनगवां थाने से जहां एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर ही थाने के भीतर से हथकड़ी खोल भाग निकला. हांलाकि मनगवां पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है लेकिन पुलिस सूत्रों की मांने तो आरोपी को सोमवार की देर शाम नशीले कफ सीरप की बिक्री करते हुये पकड़ा गया था और उसे थाने में ही रखा गया था. इसी बीच वह आरोपी मौका देख हथकड़ी खोल भाग निकला अब आप सोच रहें होंगे की आरोपी की हथकड़ी खुली कैसे तो हम आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी को जिस हेड कांस्टेबल ने हथकड़ी लगाई थी व वही से कुछ दूर पर कवर्ड में चाभी रख दी थी जब वह वहां से गया तो आरोपी ने बड़े आसान तरीके से चाभी निकल हथकड़ी खोल आरोपी भाग निकला. मिडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम टिकुरी निवासी रामायण उर्फ पिंटू नामक शख्स को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि आरोपी नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ा गया था जिसे पुलिस ने थाने के भीतर हथकड़ी लगाकर रखा था। लेकिन आज सुबह जब ड्यूटी का समय बदलने के बाद देखा गया तो वह गायब था और हथकड़ी खुली पड़ी थी। थाने के भीतर से आरोपी के फरार होते ही पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना थाना प्रभारी जेपी पटेल को भी दी गई। पुलिस ने अब तक नहीं की पुष्टि मनगवां थाने से आरोपी के फरार होने की पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया और बाद में बताने को कहां, वही जब मनगवां एसडीओपी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने खुद को घटना से अनभिज्ञ बताया और मुख्यालय से बाहर होने की बात कहीं है। इधर आरोपी के फरार होने की खबर अब तक पुलिस अधिकारियों को नहीं दी गई है लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मांने तो थाने का स्टाफ अपने स्तर पर आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश करने में जुटा हुआ है.
000000000