सीधी/रीवा। जिस टीआई को हाईकोर्ट द्वारा फटकार पड़ी और यह कहा गया था कि वह पुलिस सेवा के लायक नहीं है वहीं टीआई सतीश मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं, बतादें कि उन पर अपने ही थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ अभद्रता करने का आरोप है। इस संबंध में एक कथित आडियो भी वॉयरल हुआ है, जिसमें टीआई सतीश मिश्रा आरक्षक को जूता मारने की बात कहते सुने जा रहे हैं। हालांकि विंध्य वाणी न्यूज इस वॉयरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन मामले पर रीवा आईजी ने जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सीधी ने एसडीओपी चुरहट को जांच सौंपी है।
क्या है मामला…
वायरल ऑडियो के अनुसार, चुरहट थाने में पदस्थ आरक्षक दहेज प्रकरण के मामले में एक व्यक्ति को पकड़कर ले आया, मीडिया सूत्रों के अनुसार मामले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप बढने पर टीआई सतीश मिश्रा ने आरक्षक को फोन लगाकर पूछा कि संबंधित व्यक्ति को क्यों और किसके कहने पर उठाया है। आरक्षक ने बताया कि दहेज प्रकरण से जुड़ा मामला है और थाने की महिला उपनिरीक्षक के आदेश पर कार्यवाही की गई। इसी बातचीत पर आरक्षक ने कहा कि आपने तो किसी के कहने पर मुझे फोन लगा दिया और इस तरह बात करते हैं, जिस पर टीआई भड़क उठे और कहा कि मारूंगा जूता तो सारी होशियारी निकल आएगी। जिसके बाद आरक्षक ने उक्त आडियों को विभाग के वट्सअप ग्रुप में वॉयरल कर दिया। मामला आईजी के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच के आदेश दिए है।
हाइकोर्ट से मिली थी फटकार(देखिए इस लिंक पर)