भोपाल। अभी तक यही ज्यादातर देखने व सुनने को मिलता रहा है कि पुलिस किसी अपराधी या उपद्रवी को पीटते हुए थाने तक ले गई या फिर उसका जुलूस निकाला या फिर पीटते हुए थाने तक ले जाने की धमकी दी होगी लेकिन भोपाल में असामाजिक तत्व ने यह धमकी उल्टा पुलिस को ही दे डाली। युवक ने कहा कि वह उसे पीटते हुए थाने तक ले जाएगा। हालांकि ऐसा हो नही सका और युवक अब जेल में कैद है। कहा जाता है कि पुलिस ने अपने अंदाज में रातभर उसे थाने में रखकर उसकी सेवा भी की व अगले दिन जेल भेज दिया। वही मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस महानिदेशक से सवाल भी पूछा है कि यह सही है क्या।
जानकारी मके मुताबिक कमलानगर थाना क्षेत्र में नईम का बेटा नफीस नाम के एक व्यक्ति के द्वारा हंगामा किया जा रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोंगो ने डायल 100 में सूचना दी थी। डायल 100 सूचना पर पहुंची तो युवक एयर भड़क गया। पुलिस को देखकर डरा और हंगामा करने लगा जब पुलिस ने उसे रोक तो उसने डायल 100 में आए पुलिसकर्मी से गाली गलौच करते हुए धमकाया। उसने पुलिसकर्मी को कहा कि वह उसे पीटते हुए थाने तक ले जाएगा। हालांकि युवक को पकड़कर थाने ले गई और कमलानगर थाना पुलिस के मुताबिक नफीस को डायल 100 दो दिन पहले थाने लाई थी। वह नशे में था और गाली गलौच कर रहा था। रात में उसे थाने में रखा गया और शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।