सीधी। हेलमेट अभियान के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का इतना खौफ जनता के बीच पैदा हुआ है कि अब ठेला वाले भी हेलमेट लगाकर ठेला चला रहे हैं। दरअसल यह मामला सीधी जिले के शहरी क्षेत्र का है। यहां ठेला चलाने वाले ने सर पर हेलमेट लगाया हुआ था, जिसे देख यातायात पुलिस कर्मी ने उसका वीडियो बना लिया।
जब उससे इसकी वजह पूछी गई तो ठेला वाले ने कहा कि वह भी सड़क पर चलता है इसलिए उसने हेलमेट लगा रखा है। हालांकि पुलिस ने उसे समझाइश दी कि हेलमेट सिर्फ दो पहिया वहनों के लिए है। इस दौरान ही यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार पांडे ने इस शख्स का वीडियो बनाया। जो अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इस समय हेलमेट को लेकर सख्ती से पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और इसी का डर भी लोगो में है।
००००००००००
नियमित निराकरण से ही विभागों की रैंकिंग में होगा सुधार: वानखेड़े
रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। वानखेड़े ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का नियमित रूप से निराकरण करें। तभी विभाग की रैंकिंग में सुधार होगा। कोई आवेदन पत्र बिना कार्यवाही के लेबल-1 से लेबल-2 में न जाए। साथ ही आवेदन पत्रों के निराकरण में आंशिक रूप से बंद करते समय अथवा फोर्स क्लोज करते समय उसमें भविष्य में कार्य होने का उल्लेख न करें। आवेदन पत्र मान्य करें अथवा अमान्य करें। ऐसा न करने पर गुणवत्ता के लिए निर्धारित 10 अंक प्राप्त नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में कई प्रकरण निम्न गुणवत्ता से निराकृत हुए हैं। निम्न गुणवत्ता से निराकरण करने वाले अधिकारियों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर का तीन दिन का वेतन काटा जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि ऊजाा विभाग ने इस माह एक हजार से अधिक आवेदन पत्र निराकृत किए हैं। जिन 72 स्थानों में बिगड़े ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं वहाँ के सभी आवेदन सन्तुष्टिपूर्वक निराकृत कराएं। बिजली बिलों में सुधार के आवेदन भी तत्परता से निराकृत करें। पशुपालन, खाद्य, लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि 50 दिन से अधिक समय से लंबित तथा सितम्बर माह में दर्ज सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। सभी अधिकारी विभागीय निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण की सूची दो दिवस में अपर कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
——————–
जनसेवा अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में 141014 आवेदन पत्र हुये दर्ज
रीवा। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे अब तक आमजनता से एक लाख 41 हजार 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। इन आवेदन पत्रों को पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया है। इनमें से एक लाख 31 हजार 936 आवेदन पत्र निराकृत कर दिये गये हैं। अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों में एक लाख 23 हजार 413 आवेदन पत्र मंजूर किये गये हैं। इनके आवेदको को शीघ्र ही हितलाभ का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में 19001, रायपुर कर्चुलियान में 15927, जवा में 10418, हनुमना में 17920 तथा विकासखण्ड गंगेव में 14824 आवेदन पत्र आमजनता प्राप्त हुये हैं। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में 12967, सिरमौर में 23696, त्योंथर में 13320 तथा नईगढ़ी में 12941 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन आवेदन पत्रों में से विकासखण्ड रीवा में 18513, रायपुर कर्चुलियान में 14490, जवा में 7000, हनुमना में 16816 तथा विकासखण्ड गंगेव में 14661 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में 12405, सिरमौर में 22235, त्योंथर में 12999 तथा नईगढ़ी में 12817 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में 18290, रायपुर कर्चुलियान में 14310, जवा में 6890, हनुमना में 16330 तथा विकासखण्ड गंगेव में 13680 आवेदन पत्रों को मंजूर किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में 11500, सिरमौर में 20460, त्योंथर में 11175 तथा नईगढ़ी में 10778 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं। नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र पोर्टल पर दर्ज किये गये हैं।
—————–