रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के छात्र डॉ.रौनक भंडारी का निधन 6 मई 2021 को हो गया था। जिनकी स्नेह्स्मृती मे उनके जयंती पर 16 फरवरी को उनके सहपाठीयो द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उनके मित्रो द्वारा बताया गया रौनक वास्तव में समाज के प्रति संवेदनशील भावनाओ से भरा हुआ एक व्यक्तित्व था। शिविर महाविद्यालय के प्रांगण मे एनाटॉमी विभाग मे सुबह 10 बजे से दिन 3 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे संभागायुक्त अनिल सुचारी, विशिष्ट अथिति के रूप मे डॉ एचपी सिंह, डॉ ज्योती सिंह उपस्थित रहे। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ मनोज इन्दुरकर, अधीक्षक डॉ शशिधर गर्ग, डॉ नरेश बजाज, डॉ पंकज चौधरी ,डॉ यत्नेश त्रिपाठी , ब्लड बैंक अधिकारी डॉ लोकेश त्रिपाठी, केशव रक्त दाता समिति से समाजसेविका ज्योत्सना सिंह की उपस्थित मे दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजली अर्पित कर शिविर का आरंभ किया गया।
103 यूनिट रक्त किया जमा
रक्तदान शिविर के इस विशेष अवसर पर सभी विद्यार्थीयो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं सराहनीय 103 यूनिट रक्तदान कर इसे सफल बनाया और समाज मे ऐसी गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। आयोजक बैच 2016 द्वारा चार्ट्स, रंगोली के माध्यम से रक्तदान का महत्व एवं आज की युवा पीडी में विशेषकर शहर में हुई इन घटनाओं की ओर ध्यान ले जाते हुए, बचाव एवं भविष्य में घटनाओ को कम करने के लिए शासन एवं समाज द्वारा कुछ पहल हो इस सम्बंध मे चर्चा हुई। साथ ही ‘रिस्क एवरीथिंग एक्सेप्ट लाइफÓ का संदेश दिया गया।
ब्लड बैंक अधिकारी डॉ लोकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे एवं अन्य सभी स्टाफ के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन हुआ। रीवा शहर के समाजसेवी संगठन नव्यनिकुंज एवं अन्नशेष वेलफेयर सोसायटी का सहयोग रहा जिसमे सन्तोष मिश्रा के नेतृत्व में नव्यनिकुंज की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सभी दानकर्ताओ को पौधे भेंट किए गए एवं सईब नवाब के नेतृत्व मे अन्नशेष स्वयंसेवको द्वारा शिविर के संचालन में योगदान दिया गया।
०००००००००००००००००