हार का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाया कांग्रेस उम्मीदवार:हनुमना में वार्ड 9 के प्रत्याशी को मिली 45 वोटों से हार, मतगणना केन्द्र में आया अटैक, रीवा ले जाते समय रास्ते में मौत
रीवा। जिले के हनुमना नगर परिषद से पार्षदी का चुनाव हारने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मौत रविवार की दोपहर हार्टअटैक से हुई है। बताया गया कि वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता चुनाव मैदान में उतरे थे। उनको निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 45 मतों से पराजित कर दिया है। जिसका सदमा हरिनारायण नहीं बर्दाश्त कर पाए और उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मतगणना केन्द्र के अंदर ही अचानक उनके सीने में दर्द उठा। साथ में मौजूद अन्य साथियों ने घटना देख परिजनों को जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता अस्पताल लेकर चले गए। जहां चिकित्सकों ने रीवा रेफर कर दिया। हालांकि कुछ ही मिनटों बाद उनकी सांसे थम गई। प्रशाशनिक अधिकारियो ने उनके हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है।