नई दिल्ली। हमें हमारे ही देश के खिलाफ भड़काकर पाकिस्तान मोटी कमाई कर रहा था, पाकिस्तान के इस तरीके से हम और आप पूरी तरह से अंजान थे और अंजाने में ही पाकिस्तान की मोटी कमाई का जरिया बने हुए थे। इस खबर में हम पाकिस्तान के उसकी कमाई के जरिए के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिस पर अब भारत सरकार ने रोक लगा दी है और इससे पाकिस्तान की मंशा पर पानी तो फिरेगा ही इसके साथ उकको आर्थिक झटका भी लगेगा। भारत सरकार के इस फैसले की काफी तारीफ भी हो रही है। अधिकारिक संचार सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के 20 यूट्यूब चैनलो व दो वेबसाईटो को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है, यह वह चैनल और वेबसाइट्स थी जिनका मेन काम ही भारत सरकार को लेकर फेक न्यूज वॉयरल करना था और भारत सरकार के खिलाफ बाते करना था। आर्टिकल 370 के खिलाफ ईमरान खान ने जो किया उसको बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना व तारीफ करना था। बता दे कि इन यूट्यूब चैनलो को देखने वाले भारतीय लोग ही थे, बताया जाता है कि इन चैनलो में प्रत्येक के भारत से 2-3 मीलियन सब्सक्राइबर हो गए थे। जिनसे मिलियन व्यूज आते थे, चैनलो द्वारा राम मंदिर, आर्टिकल 370, कृषि कानून बिल व चुनाव पर फेक वीडियों बनाकर फेक न्यूज चलाते थे। मीडिया के मुताबिक ट्वीटर ने भी करीब 3500 ऐसे चाईनीज अकाउंट को ब्लॉक रि दिया। यह अकाउंट गलवान वैली से और इंडिया चाईना से संबंधित फेक न्यूज चलाते थे।
०००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now