रीवा। रीवा के सिटी कोतवाली का तरहटी मोहल्ला इन दिनों देश भर में चर्चा में बना हुआ है। शायद इसकी वजह आप भी जान ही गए होंगे। यहां की फिजा खान अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाते समय पकड़ी गई है। उसे अमृतसर की अटारी बॉर्डर में पंजबी पुलिस ने पकड़ा हैं। उसके पास पासपोर्ट और वीजा भी मिला है। कम्प्यूटर साइंस से BSc करने के बाद फिजा घोघर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। परिवारवालों के मुताबिक फिजा घर की बहुत ही होशियार लड़की है। वैसे तो तरहटी मोहल्ले में फिजा नाम की कई लड़कियां हैं लेकिन इस फिजा की पहचान उसकी पढ़ाई लिखाई और होशियार लड़की के रूप में बनी हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद फिलहाल तो फिजा के परिजन कुछ बोलने को तैयार नही वह बेटी के आने के बाद ही कुछ बात करने की बात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फिजा ने 3 महीने पहले मार्च में पासपोर्ट बनवा लिया था। पासपोर्ट उसे भोपाल से जारी हुआ था। फिजा 14 जून को घर से भागी थी। इसके बाद 22 जून को ही 90 दिन का कराची के लिए वीजा जारी हुआ। अभी यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now