अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में चोरों ने फिर से मंदिर से रामसिया की अष्टधातु की प्रतिमा को पार कर दिया है। सुबह जैसे ही लोगों को मंदिर से रामसिया की अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिली लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अमिलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मूर्ति चोरी के संबंध में तेजी के साथ विवेचना शुरू की। पहाड़ी से दूसरी बार मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले भी मौके पर पहुंची और काफी बारीकी के साथ जायजा लिया। विवेचना में लगे पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। काफी समय तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पटले मौके पर मौजूद रहीं। पुलिस द्वारा मूर्ति चोरी के संबंध में संदिग्धों की जानकारी भी खंगाल जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पहाड़ी टिकुरा में अमिलिया-चुरहट मार्ग में स्थित अनुज प्रताप ङ्क्षसह चौहान पिता समरबहादुर सिंह चौहान के घर में बने मंदिर में रामसिया एवं लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति विगत 30 वर्षों से अधिक समय से स्थापित थी। मूर्ति की वर्तमान में कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। चोरों द्वारा काफी शातिराना अंदाज में रामसिया की मूर्ति की चोरी की गई है। बगल में स्थापित लक्ष्मण की मूर्ति को छोंड़ दिया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि छ: महीने पूर्व अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ग्राम पहाड़ी में हनुमान जी की दो मूर्तियों को खंडित करनें एवं चोरी करनें का मामला प्रकाश में आया था। उस दौरान पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसी दिन दोनों मूर्तियों को विधि-विधान के साथ स्थापित करा दिया गया था। परंतु मूर्ति चोरी एवं मूर्तियों को खंडित करनें की घटना लोगों के जेहन से उतर नहीं पाई थी कि एक बार फिर से सनातन धर्म पर अराजक तत्वों के द्वारा कुठाराघात किया गया है। उधर पुलिस का मानना है कि अष्टधातु की पुरानी मूर्ति चोरी करने के पीछे इसकी बड़ी कीमत है। इसी वजह से अराजक तत्वों द्वारा अष्टधातु की कीमती मूर्तियों को रात में सुनियोजित तरीके से गायब किया गया है। उक्त घटना को लेकर अमिलिया थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा काफी तेजी के साथ विवेचना शुरू की गई है। जिससे जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो सके।
nn
nn
nn
पहाड़ी टिकुरा में अनुज प्रताप सिंह चौहान के घर के समीप स्थित मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा दरम्यानी रात रामसिया की अष्टधातु की मूर्ति को सुनियोजित तरीके से पार किया गया है। यहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को काफी देर तक खंगाला गया फिर भी उससे कोई सार्थक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी के फुटेज को आगे भी खंगालने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कुछ साक्ष्य मिल सकें। पुलिस द्वारा चोरी की इस वारदात को काफी गंभीरता से लिया गया है और काफी बारीकी के साथ विवेचना की जा रही है।
nn
nn
जिले के 250 तीर्थ यात्री द्वारिका के लिए रवाना
n सीधी.विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल तथा कलेक्टर साकेत मालवीय ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिले के तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए सरई ग्राम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए सीधी जिले से 250 विशिष्ट नागरिकों का चयन द्वारिका तीर्थ दर्शन के लिए किया गया है। द्वारिका तीर्थ दर्शन हेतु शासन द्वारा बोर्डिंग स्टेशन सरई ग्राम रेलवे स्टेशन सरई जिला सिंगरौली को निर्धारित किया गया है। विधायक श्री शुक्ल ने जिले के तीर्थ यात्रियों को बस के माध्यम से सम्मान सहित सरई ग्राम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। जिले के 250 तीर्थयात्री 13 मार्च से 18 मार्च 2023 तक द्वारिका की यात्रा में रहेंगे। उन्हें सीधी से विशेष बसों द्वारा सरई जिला सिंगरौली भेजा गया है। वहाँ से तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन से द्वारिका के लिए रवाना होंगे। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उनके साथ 5 अनुरक्षकों की टीम भी रवाना हुई है, जो रास्ते में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, तीर्थ यात्रियों सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
nn
nरामपुर नैकिन तहसील के सामने होगा सद्बुद्धि यज्ञ
nn
सीधी। तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन के प्रांगण में आज 14 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से हनुमान चालीसा पाठ एवं सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन युवा क्रांतिकारी मंच रामपुर नैकिन द्वारा किया जाएगा। तदाशय की लिखित सूचना एसडीएम चुरहट/रामपुर नैकिन को दी जा चुकी है। लिखित सूचना में राजकुमार मिश्र एवं अन्य द्वारा कहा गया है कि तहसीलदार रामपुर नैकिन शिवशंकर शुक्ला के द्वारा तहसील कोट में बैठकर आम जनों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है एवं पुलिस में फोन कर जेल भिजवाने की धमकी आए दिन दी जाती है। वे जहां भी रहते हैं वहां आम लोगों, किसानों, मजदूरों से उनका विवाद होता रहता है। इसी वजह से उनको सद्बुद्धि प्राप्त हो इसके लिए 14 मार्च मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना निश्चित किया गया है। सद्बुद्धि यज्ञ के आयोजन में काफी संख्या में लोगों की सहभागिता रहेगी। इस वजह से आवश्यक तैयारियां भी की जा रही हैं।
nn
nn
nn
nn
वन टीम ने कुंए में गिरे चीतल का किया रेस्क्यू
nn
सीधी। जिले के मझौली वन परिक्षेत्र अन्तर्गत एक नर चीतल कुएं में गिर गया था जिसे वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 मार्च रविवार को दोपहर नगर क्षेत्र मझौली के वार्ड क्रमांक 6 निवासी लालमणि केवट के कुएं में चीतल गिर गया था जिसकी सूचना परिक्षेत्र कार्यालय मझौली में दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी मनीष पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करा कर सकुशल शीतल को कुएं से बाहर निकाला और वाहन के द्वारा जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
nn
nn
nn
कांबिंग गश्त के दौरान 69 वारंटियों को किया गिरफ्तार
nसीधी। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं समस्त अनुविभाग के एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, मारपीट आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है। उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। उक्त फरार चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व में इनाम उद्घोषणा की गई थी जो एक दिन में जिले भर में विशेष अभियान चलाकर एक बार पुन: अभियान के तहत 10 स्थाई वारंट एवं 59 गिरफ्तारी वारंट कुल 69 वारंट तमिल किए गए हैं। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। एक बार पुन: कांबिंग गश्त में 69 वारंटियो को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून व्यवस्था का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो पुलिस से बच कर नही निकल पायेगे। उक्त समस्त कार्यवाही में पूरे जिले की टीम शामिल रही। जिसमें समस्त थाना/चौकी का बल एक साथ दबिश देकर उक्त समस्त वारंटियो को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये है। जिनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में उद्घोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जावेगा।
nn
nn
nn