रीवा। पति-पत्नी के बीच में आ रहे तीसरे की वजह से कई ङ्क्षजंदगिंया खराब हो रही है, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, ताजा मामला मनगवां थाना क्षेत्र के दुअरा गांव का प्रकाश में आया है, जहां पति-पत्नी ने तीसरे की बात को लेकर जहर खा लिया और पति तो बच गया लेकिन पत्नी की मौत हो गई। हालांकि पति पर गंभीर आरोप पत्नी के परिजनों ने लगाए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है।
यह बताया जा रहा घटनाक्रम
पति के अनुसार बीते दिन दुअरा गांव में पति राज शुक्ला व पत्नी अनीता शुक्ला ने एक साथ जहर खा लिया था। पति राज ने बताया कि उनके बीच में झगड़ा हुआ और वह जहर की पुडिय़ा लेकर आया और उसने खाया लेकिन पत्नी ने ज्यादा खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया कि पत्नी के कहने पर मनगवां थाना में पदस्थ आरक्षक अजीत को उसने टिफिन देना शुरु किया था और उसके कहने पर ही उसे जहां किराए से रहते थे वहां भी रख लिया लेकिन दोनो के बीच उसको लेकर विवाद हुआ और दोनो ने जहर खा लिया। बताया कि जब उसने जहर खाया तो पत्नी ने अजीत को फोन से बुला दिया, वह आया उसने पुडिय़ा छुड़ाई औश्र पत्नी को फेकने को दे दिया लेकिन पत्नी ने उसे खा लिया। वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को पति द्वारा प्रताडि़त किया जाता था और उसने जहर देकर मार दिया, बताया कि वह शराब दुकानों में काम करता था और इनके बीच झगड़े होत रहते थे लेकिन बेटी ने कभी बताया नहीं और उसकी मौत हो गई।
आरक्षक व पति के बयान में अंतर
बता दें कि घटना को लेकर पति और साथ में रहने वाले आरक्षक अजीत के बयान में काफी अंतर आ रहा है, जहां पति यह घटना बता रहा है वहीं आरक्षक का कहना है कि पति बाहर से जहर खाकर आया था और वह खाना खाने पहुंचा तो इनके बीच में मारपीट हुई थी और यह घटना हो गई, वह साथ रहने की बात को भी स्पष्ट नहीं स्वीकार रहा है, वहीं मामले में शराब कारोबार की भी आशंका है, हालांकि पुलिस की जांच में ही सबकुछ स्पष्ट है, चर्चा में कहा जा रहा है कि मामले की जांच मनगवां थाना स्टाफ की जगह टीम बनाकर की जाए तभी असलियत का खुलासा होगा।
००००००००००००