भोपाल। प्रदेश में पति उत्पीडऩ की तरह पत्नी उत्पीडऩ के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं, कल करवाचौथ है और उसके ठीक पहले बुधवार को पत्नी द्वारा पति की पिटाई के दो मामले प्रकाश में आए हैं। यह मामले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के हैं। यहां पत्नियों ने अपने पति को छोटी सी बात पर बुरी तरह पीटा डाल, पति की शिकायत पर इन पत्नियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
READ ALSO-रीवा में 16613 को मुफ्त मिलेगी साइकिल, पहले इन जगहों पर बांटी जाएगी, देखिए आप भी तो नहीं शामिल…
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जो जानकारी दी है कि अस्पताल में भर्ती संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें फस्र्ट वाइफ से एक पुत्र है। जो राजस्थान के भरतपुर में अपने बब्बा-दादी के साथ रहता है। बताया कि मंगलवार को वह अपने बेटे को इंदौर लेकर आए थे और इस बात पर पत्नी अपूर्वा को गुस्सा आया और वह बेटे के साथ मारपीट करने का प्रयास करने लगी।
READ ALSO-फिर शर्मशार हुआ मऊगंज, पड़ोसी के घर गई किशोरी को जबरन खेत में ले गया युवक, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म…
जब पति ने रोका तो उसने पति पर ही गुस्सा निकाल डाला और पति को दांतों से काट लिया। झूमा झटकी में अपूर्वा ने संदीप की छाती, गर्दन और चेहरे पर दांतों से काट लिया। इतना ही नहीं गर्दन और कान पर नाखूनों से बुरी तरह से नोचा। पत्नी पर पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पहले भी पत्नी ऐसा कर चुकी है।
वहीं दूसरे मामले में मात्र चिकन बनाने को लेकर विवाद हुआ और पत्नी ने अपने भाई के साथ पति की पिटाई कर डाली। पुलिस के मुताबिक विक्रम वानखेडे निवासी विस्तार कॉलोनी की एफआईआर दर्ज हुई है। विक्रम ने बताया कि उनके बीच चिकन बनाने की बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी लेकिन इसके बाद पत्नी कोमल अपने भाई उसकी पत्नी और बेटे को बुला लाई और पत्नी कोमल और साले की पत्नी ने उसे पकड़ लिया और अर्जुन ने उसकी पीठ पर चाकू मार दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनो ही मामलो पर जांच कर रही है।
०००००००००००