रीवा। जिले के एक युवक और लुटेरी दुल्हन ने मिलकर एक पीडि़त को अपना शिकार बना लिया और लाखो की लूट कर अब गायब हैं। लुटेरी दुल्हन के आधार कार्ड से मामले की पोल खुली तो पता चला कि लुटेरी दुल्हन रीवा के युवक के साथ यही धंधा ही कर रही है। अब पीडि़त परिवार शिकायत लेकर भटक रहा है। छतरपुर एसपी से शिकायत की गई है। मामले ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। पीडि़त परिवार छतरपुर का रहने वाला है जिसको लुटेरी दुल्हन और रीवा के युवक से सतना के एक परिचित ने उसे मिलाया था। हैरानी की बात यह है कि अपने पति के आंखो के सामने युवक के साथ भाग रही लुटेरी दुल्हन ने उसे कहा कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती मुझे फोन मत करना।
क्या है मामला…
मामला छतरपुर जिले के राजनगर के दलपतपुरा गांव का है। यहां सोहनलाल अहिरवार ने शादी के लिए अपने जान पहचान वाले युवक हरदास अहिरवार से कहा था और लडकी दिखाने की बात हरदास ने कही थी। युवक ने उसे बताया कि सतना में पुष्पा देवी अहिरवार नाम की लड़की है जिससे तुम्हारी शादी करा दी जाएगी और 10 हजार रुपए मांगे। रुपए देने के बाद हरदास उसे 10 जनवरी को रीवा के दिनेश साकेत को घर ले गया। दिनेश ने लड़की की फोटो दिखाई और कहा कि सतना में तुम्हारी शादी करवा देंगे तुम बिल्कुल निसफिकर रहो अब तुम्हारी शादी हो जाएगी। 11 जनवरी को सोहनलाल अपने परिवार, रिश्तेदार, हरदास और दिनेश के साथ सतना पहुंच गया। जहां गिरवा के माता मंदिर में दोनों की शादी करवाई। शादी के बाद पूरा परिवार खुशियां मनाते हुए नई दुल्हन को लेकर छतरपुर चला आया लेकिन उसे क्या पता था कि आगे आने वाला वक्त कितना खतरनाक है।
आते ही डिमांड शुरु
बता दें कि शादी के 15 दिन बाद सोहनलाल से उसकी पत्नी ने डिमांड शुरु कर दी, छोटी-छोटी डिमांड मंहगे फोन और गहनों में बदल गई। आर्थिक रूप से मजबूत न होने से उसने इंकार किया तो वह झगड़ा करने लगी। जिसके बाद सोहनलाल को साथ नहीं रहने की धमकी दी। मजबूरी में सोहनलाल ने दुल्हन को 13 हजार रुपए का फोन दिलाया, सोहनलाल के पिता ने समाज से लोक लज्जा के चलते हुए डेढ़ लाख का लोन लिया और जेवर के ऑर्डर दे दिए और जेवर बन गए।
आंखो के सामने हुई फरार
जानकारी के मुताबिक सोहनलाल की पत्नी के पास एक दिन रीवा का रहने वाला युवक दिनेश साकेत पहुुंचा, पत्नी ने उसे भाई बताते हुए अपने पति को नाश्ता लेेने के लिए भेज दिया। इसी दौरान पत्नी ने सारे जेवर सहित अन्य कीमती समान व जेवरात बैग में पैक कर लिया और दिनेश से के साथ बाइक में चल पड़ी, इसी बीच रास्ते में उसे नास्ता लेने गया पति सोहनलाल मिल गया, वह चिल्लाया और रूकने के लिए कहा लेनिक बाईक की स्पीड बढ़ा दोनो निकल गए। सोहन के मुताबिक उसने घर जाकर देखा तो बक्से में रखे डेढ़ लाख रुपए, शादी में चढ़ाए जेवर और कपड़े सब गायब थे। उसके भागने के बाद करीब दो घंटे तक वह पत्नी को फोन करता रहा लेकिन उसने उठाया नहीं और जब उठाया तो कहा कि वह उससे प्यार नहीं करती इसलिए वह उसे फोन न करे।
गांव गए तो हुआ खुलासा
लुटेरी दुल्हन को सोहनलाल सतना का ही रहने वाला मान रहा था लेकिन गल्ती से लुटेरी दुल्हन ने अपना आधार कार्ड वहीं छोड़ दिया था, उसमें उसका पता पुष्पा देवी निवासी चुरारी, सतारी, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश लिखा था। खोजते-खोजते सोहनलाल सहित उसका परिवार पुष्पा के गांव पहुंचा तो वहां पता चला कि वह पांच साल पहले किसी के साथ भाग गई थी और अब किसी दिनेश के साथ मिलकर शादी के नाम पर लूटने का काम करती है।
०००००००००००००००