रीवा। पतंजलि प्रोडक्ट में मिलावट का मामला प्रकाश में आते ही खाद्य विभाग की टीम ने प्रोडक्ट विक्रेताओं के दुकानों के शुक्रवार को दबिश दी और प्रोडक्ट की जांच करने के सेम्पल लिए गए। सैम्पलों को भोपाल स्थित लैब में भेजा जाएगा ज़हे से रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि प्रोडक्ट में मिलावट कितनी है। बता दें कि मामले की शिकायत गुरुवार को सीएमएचओ डॉ बीएल मिश्रा से की गई थी, उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम सुबह ही जांच के लिए निकली और शिकायतकर्ता के द्वारा ली गई दुकान के अलावा अन्य दुकानों में सेम्पल लिए गए। सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। टीम में साबिर अली, अमित तिवारी सहित रश्मि शुक्ला शामिल रहे। जिनके द्वारा बारीकी से पतंजलि के प्रोडक्ट का परीक्षण किया गया और नियमानुसार कागजी कार्यवाही पूरी कर सेम्पल लिए गए हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
यह है मामला….
बता दें कि वार्ड क्रमांक 26 लालनटोला मार्ग निवासी किरण तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा गत 18 जनवरी को रीवा-सीधी हाइवे किनारे ललपा में स्थित छोटेलाल गुप्ता की दुकान से एक पैकेट आधा किलो पतंजलि का घी मंगाया गया था, वह हमेशा ही पतंजलि का घी उपयोग करती है। हर बार ही तरह इस बार भी स्वाद थोड़ा अजीब लगा तो उनके द्वारा इस घी को पकाने का निर्णय लिया गया। घी को कड़ाई में डालकर करीब पांच मिनट ही पकाया गया तो वह घी से डालडा बन गया। उन्होंने बताया कि घी की सुगंध भी चली गई और वह डालडे की तरह सुगंध देने लगा। उन्होंने बताया कि उनकी आशंका है कि इस घी के डब्बे में घी के जगह डालडा था, उसे देश ऐसा लग रहा है कि इस घी में करीब 10-15 प्रतिशत ही घी रहा होगा इसके अलावा पूरा डालडा की मिलावट है। उन्होंने जांच की मांग की है। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने जांच किया है।
विक्रेताओं में मचा हड़कंप
बता दें कि पतंजलि प्रोडक्ट में मिलावट की आशंका पर हुई शिकायत के बाद प्रोडक्ट विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। उनके द्वारा इसे लेकर कई तरह की बाते की जा रही है। वही जांच के लिए निकली खाद्य विभाग की टीम के दबिश से और हड़कम्प विक्रेताओं में मचा हुआ है। बता दें कि प्रोडक्ट ने मिलावट कक आशंका व्यक्त करते हुए उपयोगकर्ता ने जांच की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।
00000000
पतंजलि कर रही जान से खिलवाड़! बाबा रामदेव की इस कंपनी की रीवा में सामने आई हकीकत, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश…. इस खबर को देखने के लिए क्लिक करें🙏