अभी रेवांचल ट्रेन में 22 आईसीएफ (इंटेगरल कोच फैक्ट्री) यानी पुराने कोच लगे हुए हैं। अब ट्रेन में नए लगने वाले एलएचबी कोच की संख्या भी 22 ही होगी। बस कोच व्यवस्था में रेल प्रबंधन ने कुछ बदलाव किया है। जानकारी दी गई है कि एलएचबी कोच व्यवस्था होने पर ट्रेन में एसीथ्री कोच की संख्या 3 से बढ़कर 4 हो सकती है। ऐसे ही सामान्य कोच और स्लीपर कोच की संख्या में भी कुछ बदलाव हो सकता है। शेष एसी सेकंड व एसी फस्र्ट कोच पूर्व की भांति 1-1 लगे रहेंगे।
रेवांचल ट्रेन मौजूदा आईसीएफ कोच के साथ 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से दौड़ती है, जबकि आईसीएफ कोच के होने पर ट्रेन 140 कि.मी. प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। एलएचबी कोच लगने से ट्रेन 160 से 200 कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से दौडऩे में सक्षम होगी। यानी इस सुपरफास्ट ट्रेन की गति में भी इजाफा होगा।
अभी चल रहे आईसीएफ कोच 100 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण करते हैं। एलएचबी कोच में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा घटकर 60 डेसीबल हो जाएगी। बताया गया कि एलएचबी कोच का मेंटेनेंस आईसीएफ कोच की तुलना में कम है, जिसका निर्माण ज्यादातर स्टेनलेस स्टील व कार्बन स्टील से हुआ है। जर्मन तकनीक के एलएचबी कोच में हैवी शॉकप का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें ऑयल डालने की झंझट भी बहुत कम है। एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी पावरफुल बताया जा रहा है।
सतना। मैहर की मां शारदा के दर्शन करने भक्तों का सैलाग सोमवार को माता के दरबाद में उमड़ पड़ा, सोमवार को माता के दरबार में आने वालो की संख्या लाखों में रही, लोग मां के दर्शन के लिए मशक्कत करते दिखे। बताया जाता है कि गुप्त नवरात्रि के चलते यह भीड़ जुट रही है, इस संयोग में भक्त अपनी मन्नतों को पूरा करने व मन्नत मांगने यहां पहुंचते हैं। इतना ही नहीं यह कहा भी जाता है कि मां शारदा के दरबार में मांगी गई मन्नत जरूर पूरी भी होती है। भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में इन दिनों पहुंच रहे हैं।
सड़क तक लगा जाम
बता दें कि मां के दरबार में भीड़ इतनी है कि यहां श्रद्धालुओं को मां के दर्शन के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा, मांग के दरबार से लेकर मेला स्थल के आगे तक जाम लगा रहा, श्रद्धालु काफी मसक्कत के बाद दरबार तक पहुंचे। वहीं रोप वे से जाने के लिए भी श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़े होना पड़ा। जहां उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ा।
कार्यक्रमों के लिए भी इंतजार
बता दें कि मैहर मां शारदा के दरबार में इस खास संयोग में आयोजित कार्यक्रमों के लिए लोगो को काफी इंतजार करना पड़ रहा है, कई परिवार सोमवार को मुंडन सहित अन्य कार्यक्रम के लिए पहुंचे जहां उन्हें घंटो इंतजार भीड़ के चलते करना पड़ा। वहीं मां के दरबार में लोगो की भीड़ जमा रही, दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंचे।
०००००००००००००
भोपाल। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, नौकरी पेशा महिलाओं के शोषण के मामले तो प्रदेश में आम हैं, आए दिन किसी न किसी महिला को शोषण का शिकार होते मामले सामने आते ही रहते है लेकिन प्रदेश के राजधानी में कार्य के नाम पर एक जूनियर कर्मचारी के शोषण का मामला सामने आया है, जहां उसके सीनियर कर्मचारी ने ही जूनियर कर्मी के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले के खुलासे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक मिसरोद थाना क्षेत्र के होशंगाबाद रोड पर स्थित एक होटल में 33 वर्षीय युवक नोकरी करता है, बीती 31 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे होटल के कर्मचारी कमरे पर था, इसी दौरान उसका सीनियर कर्मचारी अजय मिहाना कमरे में आया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, इस दिन के बाद वह लगातार उसके साथ डरा-धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। अजय की ज्यादती से परेशान युवक ने रविवार की रात मिसरोद थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश की जा रही है, घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मजाक उड़ा सबको दी जानकारी
बताया गया कि 45 वर्षीय आरोपी अजय मिहाना ने जूनियर के साथ किए गए कुकर्म की जानकारी अपने साथ वालो को भी दी और सबके सामने उसका मजाक उड़ाने लगा। आरोपी इस बात से मानसिक रूप से भी प्रताडि़त करने लगा। मामले की जानकारी होटल मालिक को भी दे दी गई थी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।
०००००००००००
रीवा। जिले में हड़कंप का महौल निर्मित है, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन व अर्थी को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। पुलिस की रोक पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प की बाते भी सामने आ रही है। यह अर्थी और पुतला दहन का कार्यक्रम मिर्ची बाबा के नेतृत्व में कांग्रेसी सहित उनके समर्थक कर रहे है। अभी भी हंगामा जारी है, गिरफ्तारी देने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस फोर्स शहर की मुख्य सड़को पर तैनात है, आंदोलनकारी अब अर्थी व पुतला दहर भूल भजन में जुटे हुए है। मानस भवन में घंटो से विरोध प्रदर्शन जारी है।
क्या है मामला…
बता दें कि श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराम्यानंद गिरी महारात मिर्ची बाबा सोमवार को रीवा प्रवास पर पहुंचे थे, इस दौरान उनका कार्यक्रम जिले की गौशालाओं के निरीक्षण का था, वह जिले की विभिन्न गौशालाओं में पहुंचे जहां देखा गया कि कहीं तो गौशालओं में गौवंश हैंही नहीं और उनके नाम से बजट का उपयोग किया जा रहा है तो कहीं ऐसी स्थिति है कि गौवंश दाना-पानी बिना मर रहे हैं। इस बात को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थकों ने मंगलवार को शिवराज सरकार की अर्थी निकालने व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन कर विरोध करने की बात कही थी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विरोध किया जा रहा है।
पुलिस के साथ झड़प
बता दें कि मुख्यमंत्री के पुतला दहन सहित अर्थी निकालने के कार्यक्रम को लेकर जैसे ही मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थक मानस भवन के समीप पहुंचे तो उनसे अर्थी छीनने का कार्य पुलिस कर्मियों ने किया और विरोध करने लगे, इस बात को लेकर पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प भी हुई, हालांकि पुलिस ने एक न मानी और अर्थी और पुतला प्रदर्शनकारियों से छीन लिया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व शिवराज सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे समर्थकों ने लगाए।
भजन शुरु, पुलिस तैनात
बता दें कि मिर्ची बाबा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, अभी भी महौल को देखते है पुलिस बल तैनात है, मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थक मानस भवन के समीप विरोध के रूप में भजन कर रहे हैं, उनका कहना है कि गौवंश के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गौवंश के नाम पर लूट मची है और वह भूखे मर रहे है, किसानों की फसले उजड़ रही हैं।
0000000000
रीवा। मप्र की भाजपा सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौवंशो के हड्डी और चमड़े का व्यापार कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा इससे मोटी कमाई की जा रही है और अन्य भाजपाई भी इस मोटी कमाई के हिस्सेदार है। गौवंशों के नाम पर खुला लूट भाजपा सरकार कर रही है, गौवंशों के दाना पानी के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और उससे भाजपाईयों के फार्म हाऊस तैयार हो रहे है, ऐसा हम नहीं बल्कि इन प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराम्यानंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने लगाए है। उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश भी अपने भ्रमण करने की बात कही है। कहा कि रीवा जिला अंगे्रजो का भी गुलाम नहीं हुआ लेकन भाजपा सरकार ने इसे गुलाम बना दिया है, भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ चुका है लोग अब इसी भ्रष्ट्रचार की चक्की में पिसते जा रहे हैं।
मर गया भी लड़ता रहूंगा
मिर्ची बाबा ने कहा कि वह गौवंश के हक की लड़ाई लगातार जारी रखेंगे, इतना ही नहीं यदि सरकार मांगे नहीं मांगती तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। 13 अखाड़ो के संत सहित रीवा व देश भर की जनता गौवंश के लिए लड़ेगी। उन्होंने कहा जब तक जिंदा है लड़ेंगे और मरने के बाद उनकी आत्मा भी गौवंश की लड़ाई लड़ेगी क्योंकि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आत्मा तो मर चुकी है, यही वजह है कि गौवंश को सुरक्षित करने की जगह उनको मारकर व्यापार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके कई बड़ उदाहरण सामने आ चुके हैं।
सड़को पर हुआ प्रदर्शन
बता दे कि मिर्ची बाबा के पूर्व के कार्यक्रम अनुसार सड़क पर शिवराज सिंह की अर्थी व पुतला दहन का कार्यक्रम था, विरोध में निकले बाबा सहित उनके समर्थकों पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद उनके द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया के सामने अपनी बातों को विस्तृत से बताया गया, वह रीवा में गौशाला का निरीक्षण करने आए थे जिसमें जिले की कई गौशालाओं में अव्यवस्थाएं मिली और गौवंशो को भूख प्यास से मरते देखा गया।
यह है प्रमुख मांगे
मिर्ची बाबा ने आयोजित पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है, उन्होंने बताया कि 5 सूत्रीय मांगो संबंधित ज्ञापन भी संभागायुक्त को सौंपा गया है, जिसमें 6 माह से बंद गौशालाओं के लिए राशि का आवंटन, भोजन के लिए 50 रुपए प्रति के हिसाब से व्यवस्था हो, गौशाला में एक संत एवं पुजारी रखा जाए जो समिति के हिसाब से काम करें, अधिकारी समय-समय पर गौशाला का निरीक्षण करें, गायों के सींघ में पीला रेडियम लगाया जाए ताकि दुर्घटना होने से बच सके। पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था गौवंशो के लिए की जाए। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो गौवंश की रक्षा के लिए जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
0000000000
रीवा। अब तक आग के हवाले कर दिया जाने वाला पैरा और खेतो में फेंक दिए जाने वाले गोबर की खपत अब बढ़ेगी और इसके बदले जिले के किसानों को मोटी रकम भी मिलेगी। इससे अब ईधन तैयार किया जाएगा। इसके लिए योजा तैयार कर काम भी शुरु कर दिया गया है। इससे ऐरा प्रथा पर भी रोक लगेगी। यदि सब कुछ प्लॉन के अनुसार हुआ तो जिले के किसानों के लिए आय का यह बड़ा श्रोत बनेगा। रीवा में पैरा और गोबर से सीएनजी बनाने की तैयारी है। प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। 30 करोड़ इस पर खर्च होगा। तैयार सीएनजी आयल कंपनी खरीदेगी। अनुबंध हो चुका है। जो सरकार न कर पाई वह उद्यमी करके दिखाएंगे।
क्या है मामला…
रीवा में सीएनजी बनाने के लिए स्थानीय उद्यमी ही आगे आए हैं। इसमें करीब 30 करोड़ का खर्च आएगा। रीवा के आसपास करीब 5 से 6 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जहां आसपास पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। यहां गाय का गोबर और पैरा लाया जाएगा। दोनों को प्लांट में सड़ाया जाएगा। सड़ाने के बाद तैयार सीएनजी को पाइप लाइन के माध्यम से ऑयल कंपनी को सप्लाई की जाएगी। ऑयल कंपनी इसका भुगतान उद्यमियों को करेगा। जिससे जल्द ही किसानों को आवारा मवेशियों से मुक्ति दिलाएंगे। गाय का गोबर भी बिकेगा। जो किसान किसानों को ऐसा छोड़ देते हैं। वह इन्हें घर पर बांध कर रखेंगे। इसके अलावा खेतों में जलाई जाने वाली धान की पराली से भी मुक्ति मिलेगी। किसान पराली जलाने की जगह उसे जुटा कर रखेंगे। यह दोनों ही चीजें किसानों को मालामाल करेंगी।
इन सबसे मिलेगी मुक्ति
यदि यह सब कुछ सफल रहा तो सरकार की मंशा पूरी हो जाएगी। सरकार भी कुछ ऐसा ही चाह रही है, यही वजह है कि इस प्रोजेक्ट को भी बढ़ावा देने में जुटी हुई है। गोबर और पैरा से सीएनजी तैयार करने से तिगुना फायदा होगा। सरकार को सीएनजी मिलेगी। ऐरा प्रथा और खेत में जलने वाली पराली से भी मुक्ति मिल जाएगी। पैरा और गोबर से यहां जैसे ही सीएनजी तैयार होनी शुरू होगी। रीवा के हालात भी छत्तीसगढ़ जैसे हो जाएंगे। यहां उद्योग और उद्यमी भी किसानों से गोबर और खेतों से पैरा खरीदेंगे। ऐसे में कोई भी मवेशियों को ऐरा छोडऩे के लिए तैयार नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में भी सरकार ऐरा प्रथा को रोकने के लिए किसानों से गोबर खरीदने लगी है।
00000000
रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में आज से आरंभ हुई अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-22) के अंतर्गत रीवा एवं सिंगरौली की टीमों के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले का पहला दिन रीवा के बल्लेबाजों के नाम रहा। रीवा ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक अपनी पहली पारी मे 453 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर मैच को लगभग अपनी गिरफ्त में कऱ लिया है। जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टंडन के द्वारा बताया गया कि सुबह टॉस सिंगरौली की टीम ने जीता व पहले रीवा को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने के मौके का रीवा के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया व पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर सिंगरौली के गेंदबाजों को अंत तक दबाव में रखा। ओपनिंग बल्लेेबाजों सनी पटेल व प्रवीण राठौर ने पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़कर टीम को एक ठोस शुरूआत दी जिस का फायदा सभी अगले आने वाले बल्लेबाजों ने उठाया तथा पूरी पारी के दौरान रीवा के बल्लेबाज हावी रहे जिसके परिणाम स्वरूप पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक रीवा की टीम ने अपनी पहली पारी में निर्धारित 90 ओवरों मे 453 रनों का विशाल स्कोर बनाने मे सफलता पाई। रीवा के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाये। जिनमें शिवांग कुमार ने सर्वाधिक 93 रन बनाये उनके अलावा कप्तान अमरजीत यादव ने 73 रन, रोहित गुप्ता ने 70 रन, प्रवीण राठौर ने 68 रन तथा सनी पटेल ने 37 रनों की श्रेष्ठ पारियॉ खेली। सिंगरौली की ओर से 4 विकेट लेकर चंद्रप्रकाश श्रेष्ठ गेंदबाज रहे वहीं नासित कुरैशी ने 3 व आकाश पटेल ने 2 विकेट हासिल किए। दिन के शेष बचे समय मे सिंगरौली ने अपनी पहली पारी 1 विकेट खोकर 2 रन बनाए है। मैच का दूसरा एवं अंतिम दिन है एवं पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने वाली रीवा की टीम पहली पारी मे ज्यादा लीड लेकर सिंगरौली को दोबारा फालोआन खेलने को मजबूर कर मैच को सीधे तौर पर जीतने का प्रयास अवश्य करेगी। परंतु यदि मैच बेनतीजा रहता है तो भी पहली पारी मे लीड लेने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी अत: परिस्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि मैच में रीवा का पलड़ा काफी भारी है। इस मैच में आशीष मिश्रा एवं अजय सिंह ‘डब्ब्ूाÓ अंपायर हैं जबकि रोहित सिंह स्कोरर का दायित्व निभा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि अंतरजिला मैचों मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा संभाग की अंडर-22 टीम का चयन किया जायेगा जो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.परमानंद भाई पटेल अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी जो 2 मार्च से आरंभ होगी। अत: खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा संभागीय चयन समिति के सदस्य प्रदीप शुक्ला, एवं अजय सिंह ‘डब्बूÓ सहित अन्य चयनकर्ता देवेश शुक्ला, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
दूसरा सेमीफाइनल मैच रहा कशमकश भरा
महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में सतना एवं सीधी की टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत समझी जाने वाली सतना की टीम की पहली पारी को 156 रनों के अल्प स्कोर पर आउट कर सीधी ने मैच में रोमांच ला दिया है। इस मैच मे टॉस जीतकर सतना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया व सतना के दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों रिषभ शुक्ला एवं अनुराग वर्मा ने पहले विकेट के लिये 88 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दी पर उसके बाद सीधी के आफ स्पिन गेंदबाज व मध्यप्रदेश के लिये जूनियर क्रिकेट खेल चुके आकाश पनिका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सतना के शेष बल्लेबाज नहीं टिक सके व उनकी पूरी टीम 47 ओवरों मे ही 156 रन बनाकर आउट हो गयी। सतना के अंतिम 7 विकेट मात्र 37 रन पर गिर गये जिनमे 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खेल पाए। रिषभ शुक्ला ने 47 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया, अनुराग वर्मा ने 35 व 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये आसिफ खान ने नाबाद 23 रन बनाये। आकाश पनिका ने 19 ओवरों मे 32 रन देकर 6 विकेट लिये जबकि लेग स्पिनर अंश सिंह चौहान पे 3 विकेट लिये। सतना की पारी को एक छोटे स्कोर पर सीमित करने के बाद सीधी ने अपनी पहली पारी आरंभ की पर उनके सबसे भरोसे के बल्लेबाज व कप्तान सागर सिंह आज मात्र 4 रन पर आउट हो गये व टीम पर शुरूआती दबाव आया किंतु आर्यन तिवारी एवं अंबिकेश सिंह ने अपनी सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी से सीधी की टीम को दबाव से उबारा जिसके कारण पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक सीधी ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 121 रन बना लिये है। आर्यन तिवारी ने 67 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि अंबिकेश सिंह 37 रन बनाकर अभी भी नाट आउट है। इस प्रकार पहली पारी में सीधी की टीम सतना से मात्र 35 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट गिरने अभी भी शेष है अत: वर्तमान स्थिति मे इस मैच मे सीधी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। फिर क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है जिसमे कभी भी कुछ हो सकता है पर आज दूसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक होगा। इस मैच में धीरेंद्र शुक्ला एवं जीतेंद्र गुप्ता अंपायर है जबकि विकास सिंह स्कोरर है।