सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। जिले में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जिसमे अपने ही मालिक और मालकिन की प्राइवेट वीडियो उनके ही नोकर ने वायरल कर डाली। धीरे-धीरे यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि वह मालिक तक जा पहुंचा। जिसके के बाद उनके द्वारा शिकायत थाने में की गई। मामला संज्ञान में आया तो पहले तो पुलिस ने हीलाहवाली की लेकिन बाद में मामले में 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला….
सतना के बदेरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती के प्राइवेट वीडियो वायरल मामले में महिला ने बदेरा थाना में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा और 151 की औपचारिक कार्रवाई कर छोड़ भी दिया। जब पुलिसिया उदारता की पोल खुली तो बाद में बदेरा पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 ,509 और आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनके खिलाफ मुकदमा कायम हुआ उनमे गोलू पटेल, पवन सोनी, दुर्गेश जायसवाल, शिवम जायसवाल, अमित जायसवाल, गौरव जायसवाल, आदर्श जायसवाल एवं दीपक गौतम शामिल हैं।
लेन-देन के आरोप
वही मामले में बदेरा पुलिस और थाना प्रभारी राजश्री रोहित पर सवाल उठ रहे हैं। मामले में एसपी से भी शिकायत की गई है। आरोप है कि इस पूरे कांड में पवन सोनी, गोलू पटेल और विक्की गुप्ता प्रमुख हैं। पवन सोनी और गोलू पटेल तो आरोपी बना दिए गए, लेकिन विक्की गुप्ता को पुलिस गवाह बताने लगी जबकि फुटेज उसने लीक किए थे। आरोप है कि पुलिस ने पहली शिकायत को लेनदेन कर निपटाया, लेकिन जब दबाव बढ़ा तो नया आवेदन लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया।