रीवा।
नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा मनमानी करने वाले हितग्राहियों के
खिलाफ ठोस कदम उठाए जा रहे है, यही वजह है कि मनमानी करने वालो में हड़कंप
मचा हुआ है। गुरुवार को भी अनुबंध का पालन न करने वालों के आवंटन निरस्त
करने का निर्णय निगमायुक्त मृणाल मीणा द्वारा लिए गए हैं वहीं उनकी चल-अचल
संपत्ति भी कुर्क करने का भी निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम
के स्वामित्व के शोरूम काम्पलेक्स, सिरमौर चौराहा स्थित कार्यालय भवन 676
वर्गफि ट (प्रथमतल) का नीलामी के माध्यम से किराये पर अरूण कुमार मिश्रा
पिता अंशुमणि प्रसाद मिश्रा निवासी पारस नगर, अनन्तपुर को 6 अगस्त 2008 को
35 माह के लिए आवंटित किया गया था। किन्तु़ अनुबंध का पालन नहीं किया गया
था। जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त वर्ष 2011 के पश्चात अनुबंध का नवीनीकरण
नहीं कराया गया था। साथ ही बकाया किराया की राशि 332157 रूपये एवं उस पर
अधिरोपित 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज जमा नहीं की गई है। इसी प्रकार तानसेन
काम्पलेक्स सिरमौर चौराहा स्थित कार्यालय भवन 1600 वर्गफि ट (द्वितीयतल) का
नामांतरण के माध्यम से किराये पर आवंटन 31 दिसंबर 2013 को प्रभात कुमार
गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता को आवंटित किया गया था। इनके द्वारा भी 31 फरवरी
2017 के पश्चात इसका न तो नवीनीकरण किया गया और न ही बकाया राशि 950982
रूपये जमा किया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त मृणाल मीणा द्वारा
उक्त दोनो कार्यालय भवनों का आवंटन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
बकाया किराया एवं प्रीमियम जमा न करने वालों के चल अचल संपत्ति को कुर्क
करने का निर्णय लिया गया है ताकि निर्धारित बकाया राशि 18 प्रतिशत अधिरोपित
कर वसूली की जा सके।
तीन दुकानों में जड़ा ताला
जानकारी
के मुताबिक जोन क्रमांक 04 में तालाबंदी की कार्यवाही की गई जिनमें जानकी
प्रसाद शुक्ला 47850 रूपये, जबर ंिसह तिवारी 51684 रूपये तथा बन्दना बजार
का 73678 रूपये बकाया था जिसे जमा नहीं किया गया था। उक्त कार्यवाही
राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह एवं टीम के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में की
गई। द्वारा अपनी टीम के साथ की गई। बताया गया कि कई बार मोहलत देने के बाद
भी इनके द्वारा निगम का किराया नहीं जमा किया जा रहा था।
प्रभारियों के काटे वेतन
जोन
2 अंतर्गत वार्ड 9 के सफाई व्यवस्था का दायित्व प्रकाश प्रसेरिया सफाई
वार्ड प्रभारी एवं वार्ड 29 के सफाई व्यवस्था का दायित्व राजू/चन्दी सफाई
वार्ड प्रभारी को दिया गया है किन्तु बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद
सफाई व्यवस्था में सुधार नही किया गया वार्ड में कई जगह गन्दगी पायी गई जो
कि वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश निर्देश की अवहेलना व कार्य के प्रति लापरवाही
है इस कारण से माह जनवरी 2022 में 3 दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश
दिये गये है। जोन 4 अंतर्गत वार्ड 40 के हीरा/लक्ष्मी सफाई वार्ड प्रभारी
को सौपा गया है। किन्तु बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद सफाई व्यवस्था
में सुधार नही किया गया वार्ड में कई जगह गन्दगी पायी गई। जनवरी 2022 का
वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये है।