सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक बारात के घर पर आने के बाद निकाह के दौरान युवती ने निकाह कबूल न होने की बात कह दी तो हड़कम्प मच गया। जब जबरन निकाह कराया जाने लगा तो उसने खुद ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस भी मामला ढेकहा हैरान रह गई और सभी को थाने ले जाया गया। युवती को परिजनों ने समझाया पर वह नही मानी जिसके बाद थाना परिसर में ही मजार में उसका निकाह कराया गया।
क्या है मामला
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में मुस्तफा की बेटी का निकाह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नंदन छपरा निवासी गयासुद्दीन के बेटे अजहरुद्दीन से तय हुआ था। बीते सोमवार को जब बारात पहुंचीं और जब बारातियों के स्वागत सत्कार के बाद निकाह शुरू हुआ तो कुबूलनामे की बारी आई। इसी बीच युवती ने निकाह कबूल न होने की बात कही। जिससे हड़कम्प मच गया। बारातियों के साथ-साथ युवती के घर वाले भी चौक उठे। जब घर वाले शादी का दबाब बनाने लगे तो युवती नाराज हो गई और पुलिस को फोन लगाकर जबरन शादी कराने की बात कहते हुए शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो सभी को थाने ले गई। जानकारी के मुताबिक युवती किसी और से प्रेम करती थी लेकिन घर वाले उसका विरोध कर रहे थे। हालांकि समझाइश के बाद युवती का विवाह इक्षानुसार उसके प्रेमी से कराया गया।