जबलपुर. नशे में धुत होकर वारंट तामील कराने पहुंचे एक आरक्षक का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में आरक्षक सहकर्मी के साथ एक घर में घुसते और बाहर आते नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरक्षक नशे में नहीं था। जानकारी के अनुसार न्यायालय ने जयप्रकाश नगर निवासी सचिन गुप्ता के खिलाफ वारंट जारी कर उसे अति आवश्यक रूप से तामील कराने के निर्देश दिए हैं। वारंट अधारताल थाने के पदस्थ आरक्षक मधु पटेल को दिया गया। वह वारंट लेकर सचिन गुप्ता के घर पहुंचा। वह घर के भीतर घुस गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को लगा कि आरक्षक मधु नशे है। इसलिए वे उसका वीडियो बनाने लगे। यह देख मधु के साथ गया आरक्षक उसे धक्का देते हुए नीचे ले गया। फिर दोनों वहां से चले गए। इस संबंध में अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा का कहना है कि आरक्षक मधु पटेल वारंट तामील कराने गया था। सचिन गुप्ता और उसके परिजनों ने उस पर आरोप लगाया है। मामले की जांच की जाएगी।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े
Join Now