सतना। जिले में नशे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, आलम यह है कि अब तक नशे की गिरफ्त में पुरुष थे लेकिन अब युवतियां भी इसकी गिरफ्त में फंसती जा रही है, जिसका एक बड़ा उदाहरण सतना जिले में देखने को मिला। नशे में धुत युवती ने बीच सड़क जमकर हंमामा मचाया और हद तो यह है कि उसका यह हाईवोल्टेज ड्रामा तब भी नहीं समाप्त जब पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस से भी युवती ने झूमाझटकी की हालांकि घंटो चले इस हंगामे के बाद पुलिस आखिरकार नशे में धुत युवती सहित कार में सवार रहे उनके साथियों को थाने ले गई।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक रामपुर से अरूण सिंह कछवाह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर सतना जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में कार ने उन्हें ठोकर मार दी। जब वह कार सवार युवती व युवको के पास पहुंचे तो वह उनसे अभद्रता करने लगे। बात-बात में मामला इतना बढ़ा कि बीच सड़क में ही कार में सवार युवती ने हंगामा शुरु कर दिया। बताया गया कि युवती सहित अन्य युवक भी नशे की हालत में थे। बदसबाजी इतनी बढ़ी की नशे में धुत युवती ने स्कूटी सवारमहिला से झूमाझटकी भी शुरु कर दी। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस ने घंटो चले इस हंगामे के बाद नियंत्रण किया व कार सवार लोगो को थाने ले गई।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
पीडि़त पक्ष का आरोप था कि उनके द्वारा थाने में की गई शिकायत के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही थी, हालांकि मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में हुई तो पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु की। बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इस मामले ने दिल्ली में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की याद दिला। कहा कि जिले में इस प्रकार से नशे में धुत युवती को देख सभी हैरान थे वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। इससे संबंधित वीडियो भी शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। जिसको देख लोग हैरान हैं। बता दें कि यह खबर व फोटो शोसल मीडिया पर वॉयरल वीडियो व मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है।
०००००००००००००००००