सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नशे के कारोबार के लिए रीवा की पहचान बढ़ती जा रही है। यहां युवाओं में सबसे ज्यादा नशा पाया जा रहा है। युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। बता दें कि नशा मुक्ति अभियान चलाने वाला प्रशासन इसे रोक नही पा रहा है। औपचारिक कार्यवाही के चलते नशे के सौदागर भी बेखौफ हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप कबाड़ी मोहल्ला है। यहां लगभग हर घर मे नशे का व्यापार होता है ऐसा आम चर्चाओ में कहा जाता है और पुलिस की रेड में सामने भी आ चुका है। घर के बुजुर्ग, युवा महिलाओं षित बच्चे तक नशे के कारोबार में लिप्त रहते हैं। शनिवार को एक बार फिर पुलिस ने यहां दबिश देकर भारी मात्रा में नशे की शिरफ बरामद की है। एक रानी नाम की महिला को गिरफ्तार भी किया गया है।
वही अन्य आरोपी फरार हो गए। बताया गयाकि यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर की गई है। पुलिस पकड़ी गई महिला से पूंछतांछ कर रही है व नशीली शिरफ आई कहा से इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो कबाड़ी मोहल्ले में युवाओं को नशे की गिरफ्त में लाने का काम किया जा रहाहै। बता दें कि पुलिस के द्वारा यहां कई बार कार्यवाही की गई व आरोपियो को पकड़ा गया लेकिन यहां नशे का व्यापार बंद नही हो रहा। यहां रहने वाले मेहनत मजदूरी जानते ही नही और नशे के कारोबार से ही इनका घर परिवार भी चल रहा।