रीवा। जिले के हनुमना नगर परिषद् में बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, यहां एक युवती की जान घर की छत के ऊपर से गुजरी 11 हजार केव्ही के संपर्क में आने से चली गई। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती नवनिर्वाचित पार्षद की पुत्री है। मऊगंज विधायक को मामले की जानकारी हुई तो वह युवती को लेकर तुरंत एसजीएमएच पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक हनुमना नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष व नवनिर्वाचित पार्षद रमेश जैसवाल की पुत्री रूपा जैसवाल उम्र 19 वर्ष अपने सहेली से मिलने उसके घर वार्ड क्रमांक 7 में गईहुई थी। जहां वह मोबाइल पर बात करते हुए छत पर गई और छत के ऊपर से ही निकली 11 हजार केव्ही लाइन की चपेट में आ गई। बताया गया कि उसे तुरंत सीएचसी केन्द्र ले जाया गया जहां उसे रीवा रेफर कर दिया गया। चिकित्सको की माने तो 60 प्रतिशत युवती जल चुकी थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
LIVE: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्षद ने ही नहीं दिया पार्टी को वोट! भाजपा को कर दिया क्रास वोटिंग…
मऊगंज विधायक लेकर पहुंचे रीवा
बता दें कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल किसी कार्य से उसी वार्ड में गए हुए थे जहां रोन-चींखने की आवाज सुन वह भी मौके पर पहुंच गए, उन्हें जानकारी दी गई कि एम्बुलेंस का इंतजार किया जा रहा है तो उन्होंने युवती को अपने वाहन में लेटाया और अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद वह युवती को रीवा एसजीएमएच ले आए। हालांकि युवती की जान नहीं बचाई जा सकी।
००००००००००००००