रीवा। यूपी की रहने वाली एक महिला के साथ नवनिर्वाचित सरपंच व उसके साथी ने दुष्कर्म किया, मामले की शिकायत लेकर महिला संबंधित थाने पहुंची तो पुलिस ने सुनवाई की जगह उसे भगा दिया। जिसके बाद वह एसपी आफिस पहुंची और कार्यवाही की मांग करने लगी। हालांकि एसपी नवनीत भसीन ने जांच के निर्देश दिए है। मामले को राजनैतिक प्रतिद्धंदता के चलते गलत भी बताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही सब कुछ साफ होगा।
महिला ने बताया कि वह प्रयागराज से वापस लौट रही थी तभी थाना जनेह क्षेत्र के चौखड़ा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच राघवेन्द्र सिंह व धर्मेन्द्र सिंह बाइक से आए और मदद करने की बात कही, उन पर विश्वास करके वह उनके साथ बैठ गई लेकिन वह युवती को जंगल की ओर ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलत्कार किया। पीडि़ता चित्रकूट की रहने वाली है, उसने शिकायत थाने में की तो पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी जिसके बाद उसने एसपी आफिस में गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि यह राजनैतिक है, पंचायत चुनाव के चलते मामला चुनावी रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है, बहरहाल महिला के द्वारा लगाए गए आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच से सामने आएगा। तो वहीं महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
०००००००००००