सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा/इंदौर। सेक्टर एक थाना अंतर्गत संजय जलाशय के पास नर्सरी में रीवा के रहने वाले 26 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। माना जा रहा है युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जलाशय पर घूमने आए लोगों ने युवक का शव देखा तो हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस जांच कर रही है। शिनाख्त में युवक की पहचान रवि पिता विद्याधर पटेल निवासी उम्र 26 वर्ष निवासी रीवा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में पीथमपुर में नोकरी कर रहा था और छत्रछाया क्षेत्र में रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवि ने संजय जलाशय के पास नर्सरी मे पेड़ पर फांसी लगा ली। युवक सेक्टर दो प्राइवेट गतिमान कंपनी मे काम करता था। युवक अपने साथी अंकित के साथ प्रीतमपुर में रहता था। तलाशी में युवक के जेब से उसके आधार कार्ड और मोबाइल मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। युवक के फांसी लगाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।