रीवा। इन दिनों भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटनाएं काफी सामने आ रही है। ग़ोविंदगढ़ क्षेत्र से इस वक्त की सामने आ रही बड़ी खबर से हड़कम्प मच दिया है। अधिकारी सहित ग्रामीणों के बीच भगदड़ मची हुई है। जानकारी के मुताबिक ग़ोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नकटा गांव में कारगिल चौराहा के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा नरवाई में आग लगाई गसी, तेज हवा व भीषण गर्मी की वजह से यह आग चिंगारी की तरह फैल गई और करीब 100 एकड़ के एरिया में फैल गई। आग ने नरवाई के अलावा धीरे धीरे घर, दुकान सहित खड़े ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया, पूरे क्षेत्र में फैली आग से ग्रामीणों के बीच हड़कम्प मच गया, ग्रामीण सहित मौके पर पहुंचे दमकल ने इस पर काबू पाने प्रयाश जारी हैं। एक बड़ा नुकसान इस आगजनी की घटना से हुआ है। पूरा गांव सहित आस-पास ले लोंग इससे प्रभावित हैं और दहसत में हैं