सिंगरौली। जानकारी के मुताबिक युवक के पिता बालचरण वर्मा ने 8 अगस्त को थाने में तहरीर दी थी कि उनका बेटा शंकर वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बजौडी गांव से लापता है। बालचरन की तहरीर के मुताबिक शंकर वर्मा 7 अगस्त को घर से गांव के समीप स्थित कोल माइंस में नौकरी मांगने के लिए गया था। इसके लिए रिश्वत के तौर पर बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर के एचआर कर्मचारी को 10ए000 रुपए भी दिया था। आरोप है कि कंपनी के अंदर गया और वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवारवालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवारवालों ने हत्या की आंशका जाहिर की है। इस घटना के बाद से पुलिस 23 वर्षीय शंकर वर्मा की खोज कर रही थी कि 19 अगस्त को स्थानीय लोगों ने जंगल में नर कंकाल देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। परिवारजनों ने कपड़े से शव की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में लिया। परिवार के लोग जिद करने लगे की जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक युवक के कंकाल को जांच के लिए नहीं जाने देंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस देवसर एसडीएम आकाश सिंह के समझाने बुझाने के बाद परिवार वाले कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर राजी हुए। परिजनों का आरोप है कि शंकर वर्मा की हत्या हुई हैए फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की युवक की हत्या की गई है या फिर जंगली जानवरों ने नोच खाया।