रीवा। पीके स्कूल के सामने बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे ने देखने वालो का दिल दहला दिया, पार्षद के भतीजे बुलट सवार युवक ने रोड क्रास कर रहे साईकिल सवार अधेड़ को ठोकर मार दी, अधेड़ मौके पर ही बुरी तरह से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया जहां उसका उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि अधेड़ के घर में अजीविका चलाने वाला वहीं एक मात्र सहारा था, उसके अलावा उसका एक बेटा जो पढ़ाई कर रहा और अधेड़ की पत्नी है। परिजनों की माने तो अधेड़ की मौत से उसके परिवार पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है।
क्या है मामला…
बताया गया कि अधेड़ सुरेन्द्रमणि पयासी रोजाना की तरह साईकिल में सवार होकर अपनी प्राइवेट नोकरी(सुरक्षा कर्मी) के लिए पीके स्कूल के समीप से दैनिक जागरण की ओर जा रहे थे, इसी बीच जैसे ही वह पीके स्कूल के पास से सड़क पार करने लगे, न्यू बस स्टैंड की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बुलट सवार युवक राजा पटेल निवासी वार्ड क्रमांक 5 ढेकहा द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई, जिससे वह सड़क पर ही जा गिरे, उनके सिर और पूरे शरीर में गहरी चोंटे आई, वहीं युवक के भी शरीर में चोंटे आई, दोनेो को स्थानीय लोगो की मदद से ले जाया गया जहां उपचार के दौरान अधेड़ सुरेन्द्र मणि पयासी की मौत हो गई है। घटना की शिकायत अधेड़ के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई है मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है। सूत्रों की माने तो बुलट सवार युवक राजा पटेल वार्ड क्रमांक 5 भाजपा पार्षद संजय सिंह संजू का भतीजा है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो युवक तेज रफ्तार में था और उसके द्वारा बुलट रोकने का प्रयास भी नहीं किया गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आए दिन हो रहे हादसे
बता दें कि पीके स्कूल से लेकर सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर की शुरुआत तक आए दिन सड़क हादसे हो रहे, जिसमें लोगो की जान जा रही है, हैरानी की बात यह है कि प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, मोड़ के समीप सड़क खुदी हुई है जिसमें आए दिन सड़क पार करते हुए हादसे होते रहते हैं।
०००००००००००००००
वीडियो यहां देखें…