रीवा। जिले के त्योंथर कस्बा से गुजरने वाली टमस नदी के किनारे नग्र अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच लाश मिलने की सूचना चौकी भेजवाई गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है तो वहीं घटनास्थल की जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी को अवगत कराया गया हैं। जानकारी के बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे है। जिन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लाश के संबंध में जानकारी दे दी है। हत्या और हादसे में असमंजस के चलते पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाई है। जिससे जांच के बाद ही घटना से राज उठेगा। सूत्रों के मुताबिक रंझू मांझी उम्र 20 वर्ष निवासी चिल्ला बुधवार की शाम घर से बाजार के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौता। ऐसे में परिजन रिश्तेदारों से बात करते हुए रातभर तलाश जारी रखी। फिर भी जब पता नहीं चला तो घर वाले थक हारकर सो गए। सुबह नींद खुली तो मोहल्ले के लोगों ने बताया कि टमस नदी के किनारे किसी की नग्न लाश पड़ा है। मौके पर पहुंचे तो रंझू मांझी मृत अवस्था में पड़ा मिला। वहीं बताया गया कि घटनास्थल की जांच में कई संदिग्ध वस्तुएं मिली है। दावा है कि जहां शव पड़ा मिला है। उसके ऊपर पानी की टंकी है। पंप हाउस के छत में एक चादर, मृतक के कपड़े, डिस्पोजल, शराब आदि मिला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि मरने से पहले युवक ने शराब पी रखी थी।