सीधी। सिंगरौली नगर निगम एक बार फिर चर्चाओ में है। इस बार भी यहां के उपयंत्री जो कि हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं उन पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। कोतवाली थाने में एक महिला ने आरके जैन पर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक 5 अप्रैल यानि बीते मंगलवार की शाम वह किसी कार्य से नगर निगम कार्यालय गई हुई थी। जहां उसने उपयंत्री आरके जैन के पास काम ले के गई है।पहले तो जैन ने महिला से बातचीत की फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। तभी वहां मौजूद लोंगो ने आरके जैन की इस हरक्त को देख लिया। जिसके बाद फिर नगर निगम में खूब हंगामा शुरू हो गया।
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि नगर निगम के उपयंत्री ने सभी लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत कोतवाली थाने में कर दी। वहीं महिला ने भी इस पूरे घटना की शिकायत थाने में की। जिसके बाद अब राजनीति पार्टियां भी महिला के सपोर्ट में आकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए दबाव बना रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं इस पूरे घटना में नगर निगम के उपयंत्री आरके जैन ने कहा कि महिला का आरोप निराधार है। मैं जानता भी नहीं हूं की यह महिला कौन है? क्यों इस तरह के आरोप लगा रही है?