रीवा। नगर निगम चुनाव का परिणाम में जहां एक ओर जनता ने महापौर अजय मिश्रा बाबा को जीताकर भाजपा के किले को ध्वस्त कर दिया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई ऐसे पार्षद भी जीते है जों एक ही परिवार के हैं। छठवीं परिषद् में एक ही घर से ननद-भौजाई व मामी सांस का जोड़ा पहुंचा है। खास बात यह है कि इनमें से दो कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और एक निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते हैं, हालांकि वह भी कांग्रेस को समर्थन करेंगे ऐसी चर्चाएं है। अब आप सोच रहे होंगे की यह तीन महिला पार्षद कौन हैं जो आपस में रिश्तेदार है।
तो हम आपको बता दें कि पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के वार्ड से कांग्रेस पार्षद चुनी गई पूर्व पार्षद अकरम अंसारी की पत्नी रफीकुन शहनाज अंसारी वार्ड क्रमांक 25 से कांग्रेस पार्षद चुनी गई जरीना बेगम की ननद हैं, यह दोनो कांग्रेस पार्षद के बीच ननद-भौजाई का रिस्ता है। वहीं वार्ड क्रमांक 30 से निर्दलीय पार्षद चुनी गईं रूकसाना वार्ड क्रमांक 23 पार्षद रफीकुन शहनाज अंसारी की मामी सास व वार्ड क्रमांक 25 पार्षद की रिश्तेदार हुईं।
इस प्रकार से एक ही घर से ननद-भौजाई व मामी सास परिषद् में पहुंची हैं। इन तीनो के रिश्तो की जानकारी होने के बाद चर्चाओं में कहा जाने लगा कि जब यह तीनो परिषद् की मीटिंग में पहुंचेंगी तो जनता के मुद्दो के साथ-साथ घरेलू चर्चाएं भी कर लिया करेंगी और कुशल-क्षेप की जानकारी लेंगी।
०००००००००००००००००००