रीवा। नगर निगम में आयुक्त मृणाल मीन के प्रयासों से बड़ी सफलता मिली है, नगर निगम को पीएम आवास योजना के अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस योजना में अच्छा कार्य नगर निगम ने किया है, जिसको लेकर पीएस नगरीय प्रशासन व एड.कमिश्रर ने खुशी जाहिर की है व निगम को अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की बात कही है।
बता दें कि वीडियो काफ्रेंसिंग बैठक में एक एजेंडा जारी किया गया था, जिसमें समय सीमा पर कई कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए थे ताकि हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। निगमायुक्त मृणाल मीना के कुशल मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला व उनकी टीम सहायक नोडल एसएल दहायत व सहायक यंत्री संतोष पांडेय सहित अन्य द्वारा समय सीमा के पूर्व ही कार्य को पूरा करा दिया गया व प्रदेश भर में आगे का भी एजेंडा शासन द्वारा दिए गए समय के अनुसार पूरा करने का दावा किया। योजना के तहत हितग्राहियों को मिले लाभ को लेकर निगमायुक्त मृणाल मीना व उनकी टीम के कार्य की प्रशंसा बैठक में की गई।
जानकारी के मुताबिक निगमायुक्त मृणाल मीना ने जब से नगर निगम की कमान संभाली है तब से इस योजना में काफी तीव्र गति के साथ काम किया गया है। वर्तमान समय में पीएम आवास योजना के तहत करीब 4300 हितग्राहियों को बीएलसी घटक के तहत लाभ दिया गया है वहीं एएचपी घटक के तहत करीब 790 हितग्राहियों को निर्माण पूरा कर चाभिया दी गई हैं व करीब 1600 से अधिक आवंटन किए जा चुके है। बता दें कि नगर निगम द्वारा इस योजना के तहत राजस्व भी करीब 54 करोड़ रुपए पिछले कुछ माह में ही जुटाया गया है। लगातार हो रहे अच्छे कार्य की मानिटरिंग के बाद नगर निगम को पुरस्कृत करने की घोषणा शासन द्वारा की गई है।
०००००००००००