सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। जिले में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमे एक युवक ने अपनी उम्र से 10 साल बड़ी भाभी के एक तरफा प्यार में अपने ही बड़े भाई को मौत की नींद सुला दिया। इस पूरे मामले का खुलासा अमरपाटन पुलिस ने किया है। बता दें कि बीते 14 जुलाई को पुलिस को एक लाश थाना क्षेत्र के खेरिया कोठार जंगल मे मिली थी। जिसकी शिनाख्त संजय चौधरी पिता राजप्रसाद चौधरी निवासी बरेठी थाना नादन देहात के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या की आशंका पर जांच शुरू की तो मृतक का छोटा भाई भारत चौधरी ही उसका हत्यारा निकला।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक बीते 14 जुलाई को आरोपी भारत अपने बड़े भाई संजय व उसकी पत्नी व दो बच्चो के साथ घर से निकला था, आरोपी ने भाभी व बच्चो को मायके के लिए बस में बैठा दिया व भाई को शराब पार्टी की बात कहकर जंगल ले गया। जहां दोनो ने शराब पी और मौका देखते ही भारत ने संजय पर पत्थर पटक दिया और उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद संजय वहां से घर वापस आ गया और सामान्यतः रहने लगा। पूंछतांछ में पुलिस को संजय के पिता से दोनो भाई के साथ जाने की जानकारी हु जिसके बाद पुलिस के शक की सुई भारत की ओर घूमी।
मोबाइल से खुले राज
बता दें कि जिस दिन संजय का मर्डर हुआ उस दिन की रात से सुबह तक आरोपी भारत का मोबाइल बन्द था। जिसके शक पर पुलिस ने भारत को पूंछतांछ के लिए बुलाया तो भारत ने उन्हें घूमाना शुरू कर दिया जब आरोपी से सख्ती की गई तो उसने सारे राज खोल दिया। बता दें कि आरोपी भारत की शादी नही हुई और उसे अपनी ही भाभी से प्यार हो गया जिसके बाद उसने इस एक तरफा प्यार में भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोंग इस घटना की जमकर निंदा कर रहे हैं।